सिरसा में पति ने मांगा तलाक तो गर्भवती और उसकी मां फंदे से लटके, दोनों की मौत; ससुर ने दामाद पर लगाया गंभीर आरोप
सिरसा के डबवाली में आशा वर्कर राजविंद्र कौर और उनकी गर्भवती बेटी अमृतपाल कौर ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति रणजीत सिंह के अनुसार, दामाद यादविंद्र सिंह के अफेयर और तलाक की मांग से सदमे में आकर मां-बेटी ने यह कदम उठाया। बेटी ने अपनी मां के फांसी लगाने के बाद पति को फोटो भेजी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
-1750913275716.webp)
आशा वर्कर राजविंद्र कौर और उसकी बेटी अमृतपाल कौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा)। बुधवार को डबवाली में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां इंदिरा नगर निवासी 44 वर्षीय आशा वर्कर राजविंद्र कौर, उसकी 21 वर्षीय इकलौती बेटी अमृतपाल कौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमृतपाल कौर तीन माह की गर्भवती थी। पति रणजीत सिंह ने बताया कि मां-बेटी ने छत पर लगे पंखे से चुनरी बांधकर फंदा बनाया था।
जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी फंदा टूटने से नीचे गिरी पड़ी थी। जबकि बेटी लटक रही थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। डबवाली के गोल बाजार में अमर टेलर के नाम से दुकान चलाने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब आठ माह पूर्व बठिंडा स्थित अमरपुरा बस्ती निवासी यादविंद्र सिंह से हुई थी। यादविंद्र सेल्समैन का काम करता है।
सुबह 11.30-पौने 12 बजे उसके पास दामाद की कॉल आई कि अमृतपाल और उसकी मां फांसी लगा रहे हैं। यादविंद्र ने वॉट्सऐप पर फांसी पर लटकती सास की फोटो भी भेजी। वह घर पहुंचा, उस समय कमरा अंदर से बंद था। वह खिड़की तोड़कर भीतर गया था। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
दामाद का अफेयर था, कह गया था-तलाक के पेपर तैयार कर लो
रणजीत सिंह के अनुसार उन्हें एक माह पूर्व पता चला था कि यादविंद्र का कॉलेज टाइम से किसी लड़की के साथ अफेयर था। रविवार को वह उसकी बेटी को मायके छोड़कर चला गया। मंगलवार को वह दुकान पर आया था, उससे कहा कि तलाक के पेपर तैयार कर लो। वह अपनी प्रेमिका से शादी करेगा। उसने दामाद की बात घर आकर अपनी पत्नी और बेटी को बताई थी। सदमे में उसकी पत्नी व बेटी ने आत्महत्या की है।
पहले मां ने फंदा लगाया था। बाद में उसकी बेटी ने आत्महत्या की। मां ने फंदा लगाया तो बेटी ने तस्वीर खींचकर अपने पति को भेजी थी। मां को नीचे उतारकर बाद में गर्भवती बेटी ने खुद फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले कार्रवाई शुरू कर दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।