Sonipat: छात्राओं को डेटिंग ऐप यूज करने की सलाह पर प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग; DU के शिक्षक पर भी लगे ये आरोप
हरियाणा के सोनीपत जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। दरअसल यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर ने छात्राओं को डेटिंग ऐप के जरिए चैट करने की सलाह दी थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीपीपी को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की है। डीयू के प्रोफेसर पर भी आरोप लगे हैं।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। दरअसल, यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर ने छात्राओं को डेटिंग ऐप के जरिए चैट करने की सलाह दी थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीपीपी को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की है।
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर समीना डलवई पर छात्राओं को डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह देने का आरोप है। वहीं डीयू के प्रोफेसर अचिन विनॉय पर भी लेक्चर में हमास, फिलिस्तीन और देश विरोधी बातें कहने का आरोप है। महिला आयोग ने जांच में दोनों को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।