सोनीपत में इंजीनियर ने की आत्महत्या, कमरा खोलते ही दंग रह गई पुलिस; घटनास्थल पर बरामद सामान ने उड़ाए होश
गन्नौर में बसंत विहार के एक फ्लैट में रेल कोच फैक्ट्री के इंजीनियर शुभम मित्तल का शव मिला। उनके पास सल्फास की डिब्बी मिली। परिजनों ने उनकी पत्नी और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुभम छुट्टी पर थे और परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। बसंत विहार स्थित पुष्प एन्क्लेव के एक फ्लैट में मंगलवार की रात रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री के सीनियर सेक्शन इंजीनियर का शव बरामद हुआ।
शव के पास सल्फास की डिब्बी, घुला हुआ पाउडर व रैपर भी पड़ा मिला। थाना गन्नौर पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित करने के बाद सोनीपत के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।
मृतक के भाई ने उनकी पत्नी व ससुर पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए थाना गन्नौर में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छुट्टी लेकर फ्लैट पर थे और नहीं हो रहा था कोई संपर्क
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंगोह के रहने वाले शुभम मित्तल बड़ी स्थित रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
वह वर्तमान में गन्नौर की बसंत विहार कॉलोनी स्थित पुष्प एन्क्लेव के एक फ्लैट में किराये पर रह रहे थे। मंगलवार को शुभम मित्तल फैक्ट्री से छुट्टी लेकर अपने फ्लैट पर थे।
दोपहर 12 बजे के बाद शुभम मित्तल के स्वजन उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन शुभम उनके फोन का कोई जवाब नहीं दे रहे थे।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो पूरे कमरे में फैली थी एक गंध
इस पर शुभम के भाई आकाश मित्तल ने उनके सहायक दीपक कुमार को फ्लैट पर भेजा तो फ्लैट अंदर से बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी वह दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो शुभम जमीन पर मृत हालत पर पड़े थे। शव के पास सल्फास की डिब्बी, घुला हुआ पाउडर व रैपर भी पड़ा था।
कमरे में सल्फास की गंध फैली हुई थी। इसके बाद थाना गन्नौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
पत्नी व ससुर से चल रहा था विवाद
बैंक आफ बड़ौदा की शाखा सेक्टर-26 गांधीनगर, गुजरात में प्रबंधक शुभम के बड़े भाई आकाश मित्तल ने थाना गन्नौर में दी शिकायत में आरोप लगाया कि शुभम की पत्नी व उसके ससुर तीन वर्षों से उनके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी और मेरठ में एक मामला भी दर्ज करवाया था, जिसमें शुभम, उनकी माता रेखा रानी, उनके व खुद उनकी पत्नी को भी फंसाया गया था।
आरोप है कि दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर उनके भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शिकायत पर शुभम की पत्नी व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।