सोनीपत के गन्नौर में आठ माह पहले करोड़ों से बनी सड़क बारिश में उखड़ी, लोगों ने की विजिलेंस जांच की मांग
गन्नौर में बारिश ने नगरपालिका के कामकाज की पोल खोल दी है। करोड़ों की लागत से बनी खेड़ी रोड की गलियां आठ महीने में ही उखड़ गईं जिससे लोगों में नाराजगी है। पार्षद ने वीडियो जारी कर स्थिति दिखाई। लोगों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच की मांग की है। नगरपालिका ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर मरम्मत कराने की बात कही है।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। शहर में हो रही बारिश जहां लोगों के लिए आफत बनी हुई है, वहीं इसने नगरपालिका की कार्यप्रणाली की पोल भी खोल दी है।
खेड़ी रोड पर करीब आठ माह पहले करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई गलियां बारिश की मार झेल नहीं पाईं और जगह-जगह से उखड़कर खराब हो गईं। इससे न केवल लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी भी है।
स्थानीय पार्षद ने गली की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें आठ माह पहले बनी गली जगह-जगह से बैठ चुकी है और कई हिस्सों में टाइलें उखड़ गई हैं।
हालत यह है कि गली में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि गली में गाड़ियां फंसने का डर बना हुआ है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए निकलना खतरे से खाली नहीं है।
आसपास के निवासियों का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी से गली उखड़ी। ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया।
करोड़ों रुपये की लागत से बनी गलियों का कुछ महीनों में ही खराब होना इस बात का साक्ष्य है कि काम केवल कागजों पर दिखाया गया और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।
लोगों ने इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग उठाई है और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और बारिश खत्म होने के बाद गलियों की रिपेयरिंग कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।