सोनीपत के गोहाना में बर्फ फैक्ट्री की फैन बेल्ट में फंसी मैकेनिक की गर्दन, मौके पर ही दर्दनाक मौत
गोहाना में एक दुखद घटना में 73 वर्षीय मैकेनिक प्रभु की बर्फ फैक्ट्री में जेनरेटर ठीक करते समय फेन बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ काम करने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में चार बेटियां और तीन बेटे हैं।

जागरण संवाददाता, गोहाना। शहर में पानीपत चुंगी के निकट बर्फ फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया। जेनरेटर ठीक करते समय 73 साल के मैकेनिक प्रभु की गर्दन फेन बेल्ट में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वह भाई के साथ फैक्ट्री में काम करने गया था। शहर थाना गोहाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
शहर में मुख्य बाजार में रहने वाले प्रभु लंबे समय से मैकेनिक का काम करते थे। वे जेनरेटर के कंप्रेशर में तकनीकी कमी आने की शिकायत पर बर्फ फैक्ट्री में काम करने गए थे।
यहां पर उसका साथ भाई रामा भी काम करता है। बुधवार सुबह लगभग आठ बजे दोनों फैक्ट्री पहुंचे। प्रभु फैक्ट्री में जेनरेटर चलाकर मरम्मत करने लगे।
इसी दौरान जेनरेटर व कंप्रेशर के बीच लगी फेन बेल्ट में अचानक उनकी गर्दन फंस गई। वे संभल नहीं पाए और फेन बेल्ट की रगड़ से गर्दन पर गहरे जख्म हो गए।
इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री में काम कर रहे दूसरे कारीगरों ने स्वजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्वजन के बयान दर्ज किए।
नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। मृतक की चार बेटियां व तीन बेटे हैं, जो सभी शादीशुदा हैं।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में सूदखोरों पर शिकंजा, 15 टीमें करेंगी निगरानी; अब प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।