Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra: यूहीं नहीं हुई हिमानी के साथ नीरज चोपड़ा की शादी, गोल्डन ब्वॉय के ससुर ने खोला राज; बताई वजह

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:45 PM (IST)

    Neeraj Chopra Himani mor Wedding गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा से शादी कर गांव लड़सौली की रहने वाली हिमानी मोर एकदम से सुर्खियों में आ गई हैं। हिमानी मोर का परिवार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा हुआ है। हिमानी के पिता चांदराम मोर ने नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    पारिवारिक जानकारी रिश्तेदारी में बदली, हरियाणवी रस्मों से हुई शादी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की लड़सौली गांव की हिमानी से शादी के बाद हर कोई उनकी शादी से जुड़ी बातें जानना चाह रहा है।सोमवार को हिमानी के पिता चांदराम मोर ने बताया कि दोनों परिवार पहले से जानकार थे, एक-दूसरे की खुशी व गम में आते-जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों परिवारों की सहमति से इसे रिश्तेदारी में बदला गया है। शादी हरियाणवी परंपराओं के अनुसार ही की गई।बेटी व दामाद और मेहमानों ने भी हरियाणावी परिधान ही पहने। शादी के बाद 18 जनवरी को लड़सौली पहुंचे नीरज का स्वागत देसी व्यंजनों से किया गया।

    यहां वह दो घंटे ही रुके।नीरज को फ्रूट और खाने में मिक्स वेज, पनीर की सब्जी, घर की दही, रोटी बनाई गई थी।नीरज चोपड़ा की पसंदीदा हरी चटनी भी बनाई गई। खाने के बाद उन्होंने खीर भी खाई।

    बेटी की शादी के बाद लिटिल एंजल्स स्कूल में पहुंची हिमानी की मां मीना मोर को बधाई देती शिक्षिका। जागरण

    चांदराम मोर ने बताया कि दोनों परिवारों ने मिलकर यह प्रण लिया था कि समाज में एक मैसेज जाना चाहिए कि रिश्ता केवल एक रुपये का होना चाहिए।दहेज जैसी बुराई को जड़ से मिटाकर मिसाल कायम की जाए।

    पैसों के लेनदेन से कोई भी रिश्ते नहीं निभाए जाते हैं।हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि उन्हें बेटी के लिए एक अच्छा वर चाहिए था।भगवान की कृपा से देश के गौरव नीरज चोपड़ा के साथ उसकी शादी हुई।

    लड़सौली गांव में हिमानी का घर। जागरण

    शादी के लिए बहुत कम समय मिला।हिमानी के पास भी छुट्टियां कम थीं।वहीं नीरज का ट्रेनिंग का शेड्यूल भी काफी व्यस्त था।

    मां की प्रेरणा से टेनिस खेलना शुरू किया था

    मीना मोर ने आगे बताया कि मैं कबड्डी कोच रही हूं।मैंने ही हिमानी को टेनिस का खेल शुरू करवाया था। उसके साथ-साथ मैंने भी टेनिस सीख ली। हमारी पूरी फैमिली खेल से जुड़ी हुई है। टेनिस की शुरुआत करने में हिमानी के मामा सुरेश राणा की भी भूमिका है। हिमानी की अच्छी अचीवमेंट रही है।

    बेटी की शादी के बाद सोमवार को लड़सौली गांव में अपने घर पर स्वजन के साथ हिमानी के पिता चांदराम मोर। जागरण

    चांदराम मोर ने बताया कि पिछले साल नवंबर वे रिटायर हुए थे, तभी दोनों परिवारों ने बैठकर तय किया था कि डेस्टिनेशन मैरिज कर लेते हैं। शादी में केवल खास और महत्वपूर्ण लोग ही शामिल किए गए थे। बाहर का कोई भी व्यक्ति शादी में नहीं बुलाया गया था।

    शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। बाद में दोनों परिवार से बातचीत कर रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। सोनीपत में गांववालों और रिश्तेदारों के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा।

    जानकारी देते हिमानी के पिता चांदराम मोर। जागरण

    लिटिल एंजल्स स्कूल में बांटी मिठाई

    हिमानी की मां मीना मोर सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में शिक्षिका हैं। सोमवार मीना मोर स्कूल में पहुंची, साथी शिक्षिकाओं ने उन्हें बेटी की शादी की बधाई दी। इस पर मीना ने शिक्षिकाओं को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

    यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wife: खिलाड़ियों से भरा है हिमानी का परिवार, पिता और भाई भी बढ़ा चुके देश का मान