Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा-दिल्ली मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ, 7 करोड़ की लागत से मिलेगी रोज के ट्रैफिक जाम से मुक्ति

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    खरखौदा-दिल्ली मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग पुलिस और पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने पर विचार किया गया। सात करोड़ की इस परियोजना में पिपली गांव में विशेष ध्यान दिया जाएगा जहाँ सड़क सबसे ज़्यादा ख़स्ताहाल है। रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

    Hero Image
    वाहनों का रूट डायवर्ट कर बनाया जाएगा खरखौदा-दिल्ली मार्ग

    जागरण संवाददाता, खरखौदा। वर्षों से खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर आवाजाही करना परेशानी से भरा साबित हो रहा था। अब इस मार्ग को नए सिरे से बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मार्ग को जल्द से जल्द बनाकर तैयार करने के लिए सोमवार को एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग, पुलिस व पंचायती विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सभी के सहयोग से निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर लेने पर विचार-विमर्श हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

    खरखौदा-दिल्ली मार्ग पिपली गांव में सबसे ज्यादा खस्ता हालत में है। यही वह जगह है, जहां पर रोजाना जाम लगता है और घंटों तक लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस परेशानी को दूर करने के लिए सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही धरातल पर काम शुरू होने वाला है।

    इससे पहले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बिजेंद्र चहल ने एसडीएम डा. निर्मल नागर को एक रूट डायवर्ट प्लान देते हुए, कई विभागों की इसमें मदद मांगी, ताकि सड़क निर्माण को निर्बाध तरीके से बनाकर जल्द तैयार किया जा सके। इस अवसर पर एसडीओ बिजेंद्र चहल, जेई बलजीत, जेई सुमित कौशिक व बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

    सड़क पर वाहनों की आवाजाही होगी बंद

    खरखौदा-दिल्ली मार्ग को शहर के बाईपास से लेकर केएमपी एक्सप्रेसवे तक बनाया जाना है। इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव है, ऐसे में अगर वाहनों की आवाजाही भी निर्माण कार्य के दौरान होती रहेगी तो निर्माण कार्य में भी देरी होगी। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की तरफ से वाहनों के रूट को डायवर्ट करने का प्रस्ताव एसडीएम डा. निर्मल नागर को सौंपते हुए, इस पर मंजूरी मांगी है।

    यह है रूट मैप

    खरखौदा से वाया थाना कला, थाना खुर्द मंडोरा व नाहरा होते हुए हलालपुर के रास्ते जटोला व सैदपुर चौक पर पहुंचा जा सकता है। जबकि दिल्ली जाने के लिए एनएच 334बी से कंवाली-नरेला मार्ग या फिर रोहट से यूईआर-2 का प्रयोग किया जा सकता है। इसी प्रकार से दूसरी तरफ खरखौदा से वाया गोपालपुर और फिर आइएमटी होते हुए नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग के रास्ते दिल्ली आवाजाही की जा सकती है। जबकि वाहन चालक इसके साथ ही बरोणा मार्ग के रास्ते खुरमपुर मोड, पाई, किढौली होते हुए सोहटी गांव से सैदपुर की तरफ भी आ सकते हैं।

    पुलिस लगाएगी बैरिकेट

    एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर ने सड़क निर्माण के दौरान पुलिस को बैरिकेट लगाकर वाहनों को खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर आवाजाही करने से रोकने के आदेश दिए हैं। खरखौदा में नहर के पास, केएमपी मोड़ के पास व सैदपुर चौक पर पुलिस को बैरिकेट लगाने के आदेश दिए गए।

    • सात करोड़ रुपये होंगे खर्च
    • पिपली में चार सौ मीटर सड़क बनेगी कंक्रीट की
    • बाकी हिस्से पर तारकोल की सड़क बनाई जाएगी
    • दस मीटर होगी सड़क की चौड़ाई
    • पिपली में एक इंटरलाॅकिंग टाइल्स व एक तरफ का नाला भी बनेगा

    बिजली निगम और बीडीपीओ को निर्देश

    ''सात करोड़ की लागत से खरखौदा-दिल्ली मार्ग का एक हिस्सा बनेगा, जहां से रूट डायवर्ट किया गया है, वहां पेड़ों की टहनियां हटाने के लिए वन विभाग व बिजली की तार अगर नीचे हैं तो बिजली निगम को कहा गया है। वहीं पिपली में एक चेंबर से पानी निकल रहा है, उसे ठीक करने के आदेश बीडीपीओ को दे दिए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कहा गया है।''

    -डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम, खरखौदा

    यह भी पढ़ें- भ्रम फैलाकर रेलवे स्टेशन पर मतांतरण का प्रयास, मामले ने पकड़ा तूल तो हुई हिंदू संगठनों की एंट्री; सौंपा ज्ञापन