Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में जमीन पर कब्जा लेने गई टीम को खदेड़ा, एक सप्ताह में पैमाइश का आदेश

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 03:26 PM (IST)

    हापुड़ के खरखौदा में नगरपालिका की टीम सांपला मार्ग पर स्थित 294 वर्ग गज जमीन पर कब्जा लेने गई जहां रवींद्र नामक व्यक्ति ने अपना दावा करते हुए विरोध किया। नगरपालिका के कागजात दिखाने के बावजूद रवींद्र ने जमीन को अपनी बताई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने रवींद्र को एक सप्ताह में पैमाइश कराकर लाने का समय दिया जिसके बाद टीम वापस लौट गई।

    Hero Image
    जमीन पर कब्जा लेने गई टीम को खदेड़ा

    संवाद सहयोगी, खरखौदा (हापुड़)। हापुड़ शहर के सांपला मार्ग पर सोमवार को नगरपालिका पूर्व वाटिका के पीछे 294 वर्ग गज जमीन को अपना बताते हुए कब्जा लेने पहुंची। इस दौरान पूर्व वाटिका के मालिक रवींद्र उर्फ बिट्टू ने इस कार्रवाई का परिवार सहित विरोध किया और टीम को लौटा दिया। हालांकि, नगरपालिका की टीम सभी कागजात अपने अपने पास होने का हवाला देती रही, लेकिन बाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र चहल द्वारा कब्जा धारक को एक सप्ताह में अपनी पैमाइश करा लेने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरपालिका की टीम सोमवार को खरखौदा के सांपला मार्ग पर पूर्व वाटिका के पीछे स्थित 294 वर्ग गज को अपना बताकर कब्जा लेने के लिए पहुंची। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ लोक निर्माण विभाग बिजेंद्र चहल की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टीम पहुंची। लेकिन जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना बताते हुए कार्रवाई को रुकवा दिया, काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई, जमीन को अपनी बताने वाले रवींद्र ने कहा कि कई दशकों से यह जमीन उनके पास है, वह जमीन के मालिक है, नगरपालिका गलत किला नंबर दिखाकर उनकी जमीन में घुस रही है।

    इस दौरान नपा पटवारी फूलकुमार जमीन को नपा की बताते रहे, जबकि दूसरा पक्ष जमीन को अपना बताती रही। हालांकि नपा की टीम जमीन की पैमाइश कराकर भी पहुंची थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने जब इसे मानने से मना कर दिया तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एक सप्ताह में दूसरे पक्ष को पैमाइश कराकर लेकर आने का समय दिया। इसके बाद टीम वापस लौट गई।