Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे बाद पाया काबू

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    राई औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकले। दमकल की 12 गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है जिससे लाखों का नुकसान हुआ।

    Hero Image
    फोम फैक्ट्री में लगी आग के बाद गिरा शेड। जागरण

    संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत)। राई औद्योगिक क्षेत्र के गांव सबौली स्थित एक फोम फैक्ट्री में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर से उठे धुएं के गुबार ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था, धुआं उठता देख कर्मचारी घबराकर बाहर की तरफ दौड़े, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई।

    आग से फैक्ट्री में टीन का शेड भी गिर गया और कच्चा व तैयार माल जलकर राख हाे गया। दमकल कर्मचारियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    राई औद्योगिक क्षेत्र के गांव सबौली में स्थित हिंदुस्तान पोली फोम्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी बाहर की तरफ दौड़े।

    आग की सूचना पर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग की भयावता को देखते हुए सोनीपत शहर, गन्नौर, खरखौदा, बड़ी, राई और कुंडली से दमकल की 12 गाड़ियां बुलाई गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल कर्मचारियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पाया। फैक्ट्री से उठे धुएं के गुबार को देख आसपास लोग भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के साथ भीड़ को दूर रहने की हिदायत दी।

    फैक्ट्री मालिक लतेश बंसल ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

    आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग के अधिकारी राजेश ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि यदि समय रहते सभी कर्मचारी बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।