Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Raids: गैंगस्टर राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के घर NIA का शिकंजा, सिद्धू मूसेवाला मर्डर में निभाई अहम भूमिका

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 10:17 AM (IST)

    हरियाणा सरकार राज्य के बदमाशों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले दिनों कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी के अवैध निर्माण जमींदोज करने के बाद कार्रवाई की अगली कड़ी में लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

    Hero Image
    गैंगस्टर राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के घर NIA का शिकंजा (फोटो: बाएं- अक्षय पलड़ा, दाएं- राजू बसौदी )

    सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। हरियाणा सरकार राज्य के बदमाशों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले दिनों कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी के अवैध निर्माण जमींदोज करने के बाद कार्रवाई की अगली कड़ी में लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। एनआईए की टीम मंगलवार को सोनीपत के गांव बसौदी में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और पलड़ा में अक्षय पलड़ा के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए तलाशी लेने पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग की कमान संभाल चुके कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। जेल में रहते हुए दोनों ने ही सिंगर की हत्या के लिए सोनीपत इलाके के रहने वाले शूटरों को अरेंज किया था। दोनों बदमाश गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के करीबी माने जाते हैं। राजू और अक्षय का सोनीपत, पानीपत और रोहतक से आसपास के इलाके में ज्यादा आतंक है।  

    इन मामलों में छानबीन कर रही एनआईए

    राजू बसौदी और उसके साथी अक्ष्रय पलड़ा के आवास पर सुबह पांच बजे से एनआइए की छापामारी चल रही है। राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा गैंग के सदस्य विदेशी हथियारों का प्रयोग करते रहे हैं। इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से भी रहने की चर्चा रही है। पुलिस को आशंका था कि इनको विदेशों से हथियार और आर्थिक मदद मिलती रही है। इसकी जांच के संदर्भ में ही एनआइए की छापामारी की जा रही है।

    थाइलैंड से पकड़ाया राजू बसौदी

    कुख्यात राजू बसौदी 13 हत्या और चार हत्या के प्रयास की घटनाओं को अंजाम देकर अपना खौफ पैदा करने में कामयाब रहा था। इसके बल पर वह सैकड़ों स्थानों से अपना उगाही का धंधा चला रहा था। कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी को एसटीएफ सोनीपत ने थाइलैंड से गिरफ्तार किया था। थाइलैंड में उसकी गिरफ्तारी के बाद डी-पोर्ट किए जाने के बाद अब उसे हरियाणा लाया गया था।

    4 राज्यों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज

    उत्तर भारत में आतंक का पर्याय बनी लारेंस बिश्नोई गैंग को लीडर के तौर पर पिछले दिनों राजू बसौदी लीड कर रहा था। वह सिर्फ लोगों के जेहन में गैंगस्टर का खौफ पैदा करने के लिए हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती आदि के दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ में 29 मामले उस पर दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तारी के समय उस पर कुल 4.80 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

    विभिन्न राज्यों की पुलिस ने किया इनाम घोषित

    राजू बसौदी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में संगीन वारदातों को अंजाम देता रहा है। गिरफ्तारी के समय उस पर सोनीपत पुलिस का एक लाख रुपए, झज्जर पुलिस का एक लाख रुपए और रोहतक पुलिस का एक लाख रुपए का इनामी था। उस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख, चंडीगढ़ पुलिस ने 50 हजार और खरखौदा में भी 25 हजार रुपए इनाम रखा गया था। राजू बसौदी लारेंस बिश्नोई, संपत नेहरा व काला जठेड़ी के गैंग को थाईलैंड में रहकर भी चला चुका है।

    जेल में रहकर चलाता है गिरोह

    राजू बसौदी गैंग के सदस्य आतंकवादियों की तरह वारदात को अंजाम देने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और दहशत फैलाने में लगे हैं। जिले के गांव छोटी बसौदी का रहने वाला राजकुमार उर्फ राजू बसौदी लगातार वारदातों को अंजाम देता रहा है। वह जेल में रहकर भी अपराध करवाता रहता है। वह अपने साथी अक्षय पलड़ा के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

    Kala Jatheri: कभी मोस्ट वांटेड काला जठेड़ी पर था 7 लाख का इनाम, अब चुन-चुन कर काली कमाई ढहा रही हरियाणा सरकार

    पंजाब में इंस्पेक्टर की गैंगस्टर लारेंस से ठिठोली, टीनू मामले में फजीहत के बाद पुलिस करवाएगी जांच