Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विमिंग पूल में कई मिनट तक मौत से लड़ता रहा 11 साल का बच्चा, पर नहीं बची जान; सवालों के घेरे में पूरा सिस्टम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    सोनीपत हरियाणा में एक दुखद घटना घटी जहां एक 11 वर्षीय बच्चा स्विमिंग पूल में डूब गया। नाहरी गांव के एक फार्महाउस में बिना प्रशिक्षक के अवैध रूप से तैराकी सिखाई जा रही थी। बच्चा पहली बार पूल में उतरा था और डूबने से उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में बच्चे को डूबते हुए देखा जा सकता है।

    Hero Image
    सोनीपत में 11 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में गम का माहौल है।

    गांव नाहरी में एक फार्म हाउस में बिना प्रशिक्षक के अवैध पूल में तैराकी सिखाई जा रही थी। बिना मानकोंं को पूरा किए यह पूल चल रहा है। बताया गया कि 100 रुपये घंटा फीस लेकर तैराकी सिखाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, साइकिल की दुकान पर काम सीखने वाला 11 साल का बच्चा पहली बार पूल में उतरा था, जिस वह उसकी डूबने से मौत हो गई। बच्चे के डूबने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि आसपास कई बच्चे तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं।

    वहीं, सीसीटीवी में देखा गया कि बच्चा जब डूबने लगा तो उसने जान बचाने के लिए काफी देर तक हाथ-पैर मारे, पर किसी ने नहीं बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद इटावा के लिए भिजवा दिया।

    इटावा के रहने वाले इस बच्चे के पिता प्याऊ मनियारी के रहने वाले है। बच्चे के पिता ने पुलिस को किसी की गलती नहीं होने का बयान लिखकर दिया, पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज से बातचीत की गई।

    जिले में किसी भी स्विमिंग पूल का पंजीकरण नहीं है। दो साल से खेल विभाग ने स्विमिंग पूलों का पंजीकरण करना बंद कर दिया। जिले में वर्ष 2023 में पंजीकृत 29 स्विमिंग पूल थे। पहले विभाग निगरानी करता था। इससे विभाग काे राजस्व मिलता था। अब राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं स्विमिंग पूलोंं में नियम टूट रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन है भूषण वर्मा? जिसने लाल किला परिसर में 1 करोड़ के कलश पर किया था हाथ साफ; अब उगलेगा बड़े राज

    इसके अलावा दर्जनभर पूल ऐसे हैं, जो निजी फार्म हाउसों में चल रहे हैं। यहां घोर अराजकता के हालात है। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी मनोज यादव से भी बातचीत की गई। नाहरी गांव के व्यक्ति के पूल पर बने कमरे में दो बच्चियों से दुष्कर्म हुआ था। दिल्ली के लामपुर बॉर्डर पर स्थित स्विमिंग पूल के कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया था। यह स्विमिंग पूल भी अवैध रूप से चल रहा था। यह स्विमिंग पूल किराये पर दिया गया था और वहां भी मानक टूट रहे थे।