Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Road Accident: गोहाना रोड पर आग का कहर, तीन पशुओं की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना रोड स्थित इंडियन कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक भैंस और दो कटिया की मौत हो गई। नगर निगम मेयर राजीव जैन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पशुपालक को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। पार्षदों ने भी सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित रमेश ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से हैं और पशुओं के दूध बेचकर गुजारा करते थे।

    Hero Image
    शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, तीन पशुओं की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। गोहाना रोड स्थित इंडियन कालोनी में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक भैंस और दो कटिया की मौत हो गई। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया।

    सूचना मिलने के बाद नगर निगम मेयर राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित पशुपालक की 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की। वहीं, पार्षद बिजेंद्र मलिक और जोगेंद्र प्रजापति ने भी 5100-5100 रुपये की आर्थिक मदद का आश्वसन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित रमेश ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से भूसे में आग लगने से पशु भी उसकी चपेट में आ गए। आशंका है कि पशु करंट लगने से बेहोश हुए होंगे। बाद में उनकी जलकर मौत हो गई। रमेश ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से हैं और इन्हीं पशुओं के दूध बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे।

    मेयर राजीव जैन ने रमेश को सांत्वना देते हुए कहा कि वह आर्थिक मदद के लिए जिला उपायुक्त के पास आवेदन करें, ताकि उन्हें पशुपालन विभाग से भी सहायता मिल सके। उन्होंने रमेश को भरोसा दिलाया कि वह प्रशासन और सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे।

    जैन ने खुद भी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इस मौके पर शशिकांत भारद्वाज, कृष्ण शर्मा, सोनू सुहाग, नरेश शर्मा, राधेश्याम, राजपाल और व अन्य मौजूद रहे।