सोनीपत मंडी में खरीफ फसलों की खरीद शुरू, बाजरे का समर्थन मूल्य तय; किसानों को यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सोनीपत मंडी में बाजरा और धान की सरकारी खरीद की तैयारी है। बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। मंडी में धान की आवक भी बढ़ रही है और किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में खरीफ फसलों की खरीद के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंडी में बाजरा और पीआर धान की सरकारी खरीद की जाएगी। बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल से 150 रुपये अधिक है।
वहीं, पीआर धान के लिए एमएसपी 2369 रुपये और 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। फसल बेचने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी है।
राज्य सरकार द्वारा खरीफ खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से पहले शुरू की जानी चाहिए, ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। हालांकि, हाल ही में हुई बारिश ने जिले में बाजरे की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण मंडी में इसकी आवक काफी कम रहने की उम्मीद है।
पिछले साल भी सोनीपत मंडी में केवल 45 क्विंटल बाजरे की खरीद हो पाई थी। जिसके कारण मंडी में इसे 2625 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया था। यह लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिला जिन्होंने अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराया था। प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि वे साफ-सुथरी और सूखी फसल लेकर मंडी पहुँचें ताकि गुणवत्ता जाँच में कोई दिक्कत न हो।
3000 क्विंटल धान मंडी पहुंचा
सोनीपत अनाज मंडी में धान किस्म 1509 की आवक लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को ही तीन हज़ार क्विंटल से ज़्यादा धान मंडी पहुँच गया है। पिछले साल इस किस्म का 5.15 लाख क्विंटल धान मंडी में बिका था। वहीं, बासमती धान की खरीद का आंकड़ा भी 5.99 लाख क्विंटल तक पहुँच गया था। इस साल धान की आवक कम होने की संभावना है।
मंडी परिसर में किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और फसलों को सुखाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। खरीफ खरीद सीजन में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसान फसलों को सुखाकर ही मंडी में लाएं।
-ज्योति, सचिव, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सोनीपत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।