Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नौ महीने से वेतन नहीं मिलने पर आशा वर्कर्स का फूटा गुस्सा, तीसरे दिन धरना जारी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    सोनीपत में आशा वर्कर्स का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। नौ महीने से मानदेय न मिलने से नाराज वर्कर्स ने सरकार और वित्त विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लगातार सेवा देने के बावजूद उन्हें वेतन नहीं मिला है जिससे रक्षाबंधन का त्योहार भी फीका रहेगा। वर्कर्स ने वित्त विभाग के ऑडिट और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    नौ महीने से वेतन ना मिलने पर आशा वर्कर्स का फूटा गुस्सा, तीसरे दिन धरना जारी।

    जागरण संवादाता, सोनीपत। आशा वर्कर्स का जिला नागरिक अस्पताल परिसर में धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। नौ महीने से मानदेय न मिलने से नाराज आशा वर्कर्स ने सरकार और जिला अस्पताल के वित्त विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा वर्कर्स का कहना है कि वे लगातार सेवा दे रही हैं, लेकिन उन्हें उनके कार्य का पारिश्रमिक तक नहीं दिया गया। वे छह अगस्त से वे धरने पर हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, लेकिन वेतन न मिलने से उनका पर्व फीका और तनावपूर्ण रहेगा।

    लापरवाही का सीधा असर जिले की सभी आशा वर्कर्स पर

    धरने में जिला प्रधान छवि, जिला सहसचिव सुमन, राज्य प्रधान सुनीता और कोषाध्यक्ष अनीता ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल का वित्त विभाग समय पर बजट बिल स्टेट हेडक्वार्टर को नहीं भेज पाया, जिस कारण बिल रिजेक्ट हो गया। इस लापरवाही का सीधा असर जिले की सभी आशा वर्कर्स पर पड़ा और उनका मानदेय अटक गया।

    प्रदर्शनकारी आशा वर्कर्स ने मांग की कि वित्त विभाग का आडिट करवाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी गई है कि जब तक पिछला रुका हुआ मानदेय जारी नहीं किया जाता, हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर जिला प्रधान छवि, जिला सहसचिव सुमन, राज्य प्रधान सुनीता और कोषाध्यक्ष अनीता व अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- ये तो गजब टोपीबाज निकला! MBBS इंटर्न की जगह 12वीं पास दोस्त कर रहा था प्रैक्टिस, इस छोटी सी गलती से खुल गई पोल