भ्रम फैलाकर रेलवे स्टेशन पर मतांतरण का प्रयास, मामले ने पकड़ा तूल तो हुई हिंदू संगठनों की एंट्री; सौंपा ज्ञापन
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर मतांतरण के प्रयास के मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं पर चोट बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जीआरपी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। रेलवे स्टेशन पर महिला से बातचीत कर भ्रम फैलाकर मतांतरण का प्रयास करने का मामला तूल पकड़ गया है। सोमवार को मामले में विभिन्न हिंदू संगठन के प्रतिनिधि उपायुक्त सुशील सारवान से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे।
पदाधिकारियों ने रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ा के नेतृत्व में अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस तरह के प्रयास धार्मिक आस्थाओं पर चोट हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह के मामले न हो सकें।
मनजीत तिहाड़ा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस को भी दी गई है और फिलहाल जांच जारी है। इस दौरान नरेश, प्रियंका, रमेश जांगड़ा, राजू सिटावली, राजेश, काला नैना ततारपुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा तेज : मंजीत तिहाड़ा
रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने कहा कि मतातंरण के प्रयास का यह मामला बेहद गंभीर है। यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह है मामला
दो महिलाओं ने 14 सितंबर को जीआरपी को दी शिकायत में बताया था कि वह निजी कार्य से दिल्ली जा रही थी। सोनीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ महिलाओं ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी।
इस बीच हनुमान भगवान का अपमान करते हुए दूसरे धर्म में जाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, उसके व्हाट्सएप पर वीडियो और लिंक भेजकर मतांतरण करने का प्रयास भी किया गया।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह गंभीर मामला है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मतांतरण करवाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।