सोनीपत को एक और बड़ी सौगात, खरखौदा में रखी गई सुजुकी प्लांट की आधारशिला; हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खरखौदा में 1200 करोड़ के निवेश से नए प्लांट की आधारशिला रखी। 25 एकड़ में फैली उत्पादन इकाई 2027 तक शुरू हो जाएगी जहां हर साल 7.5 लाख दोपहिया वाहन बनेंगे। प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा कि यह प्लांट भारत के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जो रोजगार पैदा करेगा और औद्योगिक प्रगति में मदद करेगा।

हरीश भौरिया, खरखौदा। औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरते खरखौदा को मंगलवार को एक और बड़ी सौगात मिली, जब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआइपीएल) ने यहां अपने नए विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी। यह वही क्षेत्र है जहां पहले से ही मारुति सुज़ुकी का प्रदेश का सबसे बड़ा आटोमोबाइल प्लांट निर्माणाधीन है।
मारुति ने खरखौदा में 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, वहीं आइएमटी खरखौदा में 100 एकड़ क्षेत्र में बनने जा रहे इस सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में पहले चरण में करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। ऐसे में सुजुकी मोटर की मौजूदगी इस औद्योगिक बेल्ट को और भी मजबूती देगी।
हर साल बनेंगे 7.5 लाख दोपहिया वाहन
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरुआत में 25 एकड़ क्षेत्र में उत्पादन इकाई स्थापित करेगी। जबकि 25 एकड़ हरित क्षेत्र के रूप में रखा गया है। यह संयंत्र 2027 तक पूरी तरह चालू हो जाएगा और इसमें हर वर्ष 7.5 लाख दोपहिया वाहनों का निर्माण किया जाएगा।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने प्लांट के भूमि पूजन व आधारशिला रखने के इस कार्यक्रम में कहा कि भारत में हमारे दूसरे प्लांट की आधारशिला रखना, न केवल एक ब्रांड के रूप में बढ़ने पर बल्कि भारत के लोगों और समुदायों के साथ बढ़ने पर हमारे फोकस को दर्शाता है।
सोनीपत के विकास को लगेंगे पंख
आइएमटी खरखौदा में अपनी सुविधा स्थापित करके हम क्षेत्र के विकास में योगदान देने, रोजगार पैदा करने और औद्योगिक प्रगति के लिए सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। समानांतर रूप से, खरखौदा प्लांट हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने, अपने डीलर भागीदारों का समर्थन करने और अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ सहयोग को मजबूत करने में मदद करेगा।
इस प्लांट की मूल अवधारणा लीन मैन्युफैक्चरिंग है। इसमें आधुनिक स्वचालन और ऊर्जा-कुशल प्रणालियां भी होंगी, जो हमें कार्बन तटस्थता और स्थिरता के लिए सुजुकी के वैश्विक दृष्टिकोण की ओर बढ़ने में मदद करेंगी। भारत में यह दूसरा प्लांट कंपनी की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। हम न केवल ब्रांड के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं, बल्कि भारत के लोगों और स्थानीय समुदायों के साथ भी मिलकर विकास करना चाहते हैं।
इस संयंत्र की स्थापना से कंपनी की उत्पादन क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही यह पूरे क्षेत्र में स्थानीय विकास, सप्लाई चेन विस्तार और रोजगार के नए अवसरों को भी जन्म देगा। मंगलवार को इस शिलान्यास कार्यक्रम में सुजुकी मोटर कारपोरेशन, जापान के वरिष्ठ अधिकारी ताकाशी इसे और त्सुयोशी तनाका, भारत में जापान के दूतावास से अर्थशास्त्र मंत्री क्योको होकुगो, कज़ुनारी यामागुची सैन, राजेश उप्पल, यासुयुकी इकेउची सैन, संजय सिंह, नलबीर सिंह हिदेकी इज़ुमी सैन, यासुहिसा इहारा सं व जिला उपायुक्त डा. मनोज कुमार मौजूद रहे।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।