Sonipat News: प्लॉट दिलाने के नाम पर 44 लाख की धोखाधड़ी, प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन महिलाओं पर केस दर्ज
गन्नौर में एक बुजुर्ग महिला प्रेमलता से प्रॉपर्टी डीलर इकराम और अन्य ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने प्लॉट बेचने का समझौता किया पैसे लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई और टालमटोल करते रहे। आरोपियों ने किसी और को भी प्लॉट बेच दिया और फर्जी स्टांप पेपर बनवाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। प्लॉट दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दी है। शिकायत में वार्ड 5 महादेव नगर गन्नौर की 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमलता ने बिताया कि प्रापर्टी डीलर इकराम और तीन अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
पीड़िता का कहना है कि गत 15 जनवरी को इकराम ने महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें गन्नौर के बड़ौत गांव में 163 वर्ग गज का प्लॉट बेचने का एग्रीमेंट कराया, जिनकी मालिक दो महिलाएं थी। इस दौरान उनके पति वेदपाल ने 36.61 लाख रुपये नगद, 3 लाख रुपये का चेक तथा पहले से दिए गए 4.40 लाख रुपये सहित कुल 44.01 लाख रुपये आरोपितों को सौंपे।
प्रेमलता का आरोप है कि रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देने के बावजूद आरोपित टालमटोल करते रहे। तनाव के चलते उनके पति की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मार्च 2025 में उनका निधन हो गया।
बाद में पता चला कि आरोपितों ने प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को भी इकरारनामा कर दिया और उनके बेटे से धोखे से ओटीपी लेकर फर्जी स्टांप पेपर निकलवाए। पीड़िता ने आरोपितों पर धमकाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित इकराम सहित तीन महिलाओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।