Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: बारिश के बाद सोनीपत की सड़कों का हुआ ऐसा हुला, देखकर हर कोई हैरान

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:17 PM (IST)

    बारिश के बाद सोनीपत के रेलवे रोड पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। करोड़ों की लागत से बनी सड़क दो साल में ही जर्जर हो गई है। विभाग द्वारा गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश है। एसडीएम ने जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    वर्षा के बाद रेलवे रोड फिर हुआ बदहाल, राहगीरों की बढ़ी मुसीबत

    संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। वर्षा के बाद सोनीपत शहर के रेलवे रोड में एक बार फिर से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क पर दो वर्ष में ही गड्ढे होने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर को जीटी रोड से जोड़ने वाले रेलवे रोड का करीब चार वर्ष पहले जीर्णोद्धार किया गया था। इस सड़क के जीर्णोद्धार के बाद लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब फिर सड़क पर फिर से गड्ढों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में भवन एवं सड़क निर्माण विभाग द्वारा अब गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

    विभाग द्वारा रोड के गड्ढों को भरने के लिए रोड़ी डस्ट का मिश्रण डाला जाता है, लेकिन हर बार वर्षा के बाद यह मिश्रण पानी के साथ बह जाता है। यह सरकार के पैसों दुरुपयोग है। अब जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बनने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

    हालत यह है कि वाहन चालक हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। हजारों वाहन रोजाना यहां से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत समय पर न होने के कारण यहां आए दिन जाम और हादसे जैसी स्थिति बन रही है।

    यह भी पढ़ें- लाखों की पुरानी करेंसी देख उड़े पुलिस के होश, आरोपी लालच देकर ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

    व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़क के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की रिपेयरिंग कराने की मांग की है।

    जल्द करवाई जाएगी मरम्मत : एसडीएम

    इस संबंध में एसडीएम प्रवेश कादियान ने बताया कि रेलवे रोड की स्थिति का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देश देकर मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क को प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाएगा।