सोनीपत के विकास को लगेंगे पंख, SMDA की बैठक में 349.8 करोड़ का बजट मंजूर; जानिए और क्या होगा खास?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में 349.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट में कई विकास परियोजनाओं को शामिल किया गया है जैसे कि दशहरा ग्राउंड थीम पार्क और एसटीपी क्षमता वृद्धि। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़। सोनीपत के विकास को अब पंख लग जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 349.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।
बैठक में विकास के कई प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई। इनमें गांव रेवली में दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-चार में बच्चों के लिए थीम पार्क, एसटीपी की क्षमता बढ़ाने और सड़कों के चौड़ीकरण को सहमति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के नए निर्माणाधीन भवन को जल्द पूरा कर उसमें निगम के सभी ऑफिस शिफ्ट करने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नई योजनाओं और परियोजनाओं की योजना क्षेत्र की अनुमानित आबादी को ध्यान में रखकर बनाई जाए, ताकि विकास कार्यों से लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि ठेकेदार तय समय सीमा के भीतर विकास कार्य पूरा करें और ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में एक एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (आइसीसीसी) बनाने को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत शहरव्यापी निगरानी प्रणाली, स्मार्ट पार्कों और स्मार्ट सड़कों के लिए आइसीटी बुनियादी ढांचा, एक अनुकूलनीय यातायात नियंत्रण प्रणाली, यातायात प्रवर्तन प्रणाली, परिवर्तनशील संदेश संकेत, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, एक आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली को स्थापित किया जाएगा।
एसटीपी की क्षमता 7.5 एमएलडी की जाएगी
प्राधिकरण ने डीक्रस्ट के पीछे स्थित 3 एमएलडी के एसटीपी की क्षमता 7.5 एमएलडी करने को मंजूरी दी है, इसकी अनुमानित लागत 15.75 करोड़ रुपये है।वहीं यमुना के पास बेगां गांव से गन्नौर शहर तक 10 एमएलडी रेनीवेल के निर्माण के लिए 35.50 करोड़ की परियोजना को भी मंजूरी दी गई।
सोनीपत के सेक्टर-4 में स्टेडियम के पीछे 26.38 करोड़ से एक नया थीम-आधारित वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जाएगा। पार्क में विभिन्न महाद्वीपों के विश्व प्रसिद्ध स्थलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिन्हें कलात्मक प्रतिष्ठानों में परिवर्तित अपशिष्ट और स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके बनाया जाएगा।
बैठक में बहालगढ़ रोड पर 26.86 करोड़ रुपये से सेक्टर 29-7, 28-6 और 4-5 डिवाइडिंग रोड को चौड़ा करने की मंजूरी दी। इन सड़कों को सात मीटर से 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर दो मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक और दो मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा।
कुंडली और खरखौदा के लिए परियोजनाएं मंजूर
प्राधिकरण ने कुंडली में 28.15 करोड़ से वर्षा जल निकासी परियोजना को मंजूरी दी।वर्षा जल को उचित निपटान के लिए ड्रेन नंबर छह में भेजा जाएगा। गांव रेवली के पास सेक्टर-17 में दशहरा मैदान के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।
प्राधिकरण ने 42.37 करोड़ की लागत से खरखौदा शहर में वर्षा जल निकासी और नालियों के निर्माण और 47.54 करोड़ से सोनीपत शहर के लिए दो नए रेनीवेल को भी मंजूरी दी। एसएमडीए की सीईओ ए. मोना श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री को पिछली बैठक के आदेशों पर कार्रवाई व आगामी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में मंत्री, सांसद व विधायक रहे मौजूद
बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक निखिल मदान, देवेन्द्र कादियान, कृष्ण गहलावत और मेयर राजीव जैन, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएम पांडुरंग, मुख्य प्रशासक चन्द्रशेखर खरे, निदेशक अमित खत्री, ओएसडी बीबी भारती, अतिरिक्त सीईओ वीना हुड्डा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।