Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाखिले को आने वाले विद्यार्थियों के लिए दो स्थानों से चलेंगी बसें, इस यूनिवर्सिटी ने की शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:54 PM (IST)

    दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों की सुविधा के लिए सोनीपत बस स्टैंड और जीटी रोड मुरथल चौक से विश्वविद्यालय तक बसें चलेंगी। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने एडमिशन कमेटी की बैठक में उचित दिशा निर्देश दिए और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इच्छुक विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    दो स्थनों से चलाई जाएंगी विश्वविद्यालय की बसें।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

    प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को लाने व छोड़ने के लिए सोनीपत बस स्टैंड व जीटी रोड मुरथल चौक से विश्वविद्यालय की बसें चलेंगी।

    जिससे विश्वविद्यालय में आने-जाने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को स्नातक व स्नातकोत्तर एडमिशन कमेटी की बैठक बुलाई गई।

    कुलपति ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों व अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    यूनिविर्सिटी ने कहा- विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी

    विश्वविद्यालय में एडमिशन कहां पर हो रहे हैं, इसके लिए संकेतक लगाए जाएं, ताकि विश्वविद्यालय में बाहर से आने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। एडमिशन स्थल पर पीने के पानी का भी उचित बंदोबस्त सुनिश्चित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति ने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को सोनीपत बस स्टैंड व जीटी रोड मुरथल चौक तक लेने व छोड़ने के लिए विश्वविद्यालय की बस चलेगी।

    विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास रहेगा कि प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।