Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत पुलिस ने परखी आपातकालीन स्थिति ने निपटने की तैयारी, अफसरों को दिए निर्देश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    सोनीपत पुलिस ने दंगारोधी और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का जायजा लिया। पुलिस उपायुक्त परबिना पी. ने परेड का निरीक्षण किया और दंगा निरोधक दस्ते के प्रदर्शन को देखा। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग और विषम परिस्थितियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। पुलिस उपायुक्त ने कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तत्पर रहने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    पुलिस ने परखी आपातकालीन स्थिति ने निपटने की तैयारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में पुलिस ने दंगारोधी और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी परखी। इस दौरान परेड का आयोजन भी किया गया। पुलिस उपायुक्त परबिना पी. परेड का निरीक्षण किया।

    वहीं, परेड के दौरान, पुलिस उपायुक्त ने विशेष रूप से दंगा निरोधक दस्ते का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ ''बलवा ड्रिल'' का प्रदर्शन किया और शस्त्रों का सही और सुरक्षित उपयोग कैसे करें, इस बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यास में पुलिसकर्मियों को दंगारोधी अभ्यास और दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को बताया गया कि विषम परिस्थितियों और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कौन से कानूनी प्रावधान और तकनीकें अपनाई जानी चाहिए। इसमें महिला पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमित धनखड़ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    इस दौरान पुलिस उपायुक्त परबिना पी. पुलिस कर्मियों को हर समय मानसिक और शारीरिक रूप से तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि दंगा नियंत्रण के सभी उपकरण हमेशा सक्रिय अवस्था में और साथ होने चाहिए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सकें।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, रेहड़ी-पटरी और खोखे-ढाबे सब हटाए

    इसके अलावा, उन्होंने परेड ग्राउंड में खड़ी इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल और राइडर वाहनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित सभी कार्यालयों और ''कोत'' (हथियारों का गोदाम) की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।