Haryana: सोनीपत में सफाई का काम फिर से शुरू, शहर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
सोनीपत शहर में पिछले 15 दिनों से ठप्प पड़ी सफाई व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है। नई एजेंसी को चार महीने का ठेका मिला है जिस पर हर महीने 1.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की और एजेंसी को जल्द से जल्द सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत शहर में पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी सफाई व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है। नई एजेंसी को फिलहाल चार महीने के लिए टेंडर आवंटित किया गया है। जिस पर हर महीने 1.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वहीं, सोमवार को विधायक निखिल मदान और नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि तकनीकी कारणों से टेंडर जारी करने में देरी हुई थी। जिसकी वजह से शहर की सड़कों और गलियों में कूड़े के ढेर लग गए थे।
जैन एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि अगले दो दिनों के भीतर मुख्य सड़कों और अधिक कूड़ा जमा वाली गलियों से कूड़े को पूरी तरह से हटा दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।