सोनीपत में पानी में ट्यूब लेकर उतरे जिला पार्षद, हुल्लाहेडी में 200 एकड़ से ज्यादा फसल में हुआ जलभराव
सोनीपत के हुल्लाहेड़ी गांव में अंडरब्रिज के नीचे जलभराव से 200 एकड़ से अधिक फसल डूब गई है। जिला पार्षद संजय बड़वासनियां ने किसानों के साथ पानी में उतरकर विरोध जताया। किसानों ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुआवजे और जल निकासी की मांग की है। उन्होंने ड्रेन की सफाई न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। हुल्लाहेडी गांव में अंडरब्रिज के नीचे 15 फुट तक पानी भरने और ड्रेन की सफाई न होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस जलभराव के कारण करीब 200 एकड़ से भी ज्यादा फसल में पानी भरा हुआ है। इसके विरोध जिला पार्षद संजय बड़वासनियां किसानों के साथ 15 फुट गहरे पानी में ट्यूब लेकर उतरें। सरकार और प्रशासन से जल्द मदद की मांग की।
जिला पार्षद संजय बड़वासनियां और किसानों का आरोप है कि गंभीर स्थिति के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है और अधिकारी सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान ने कहा कि जहां पंजाब के किसानों की मदद की बात हो रही है।
वहीं हरियाणा के किसान अपनी बर्बाद होती फसल को लेकर परेशान हैं। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने पूरे जिले में किसी भी अंडरब्रिज के नीचे से पानी निकालने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और गाड़ियां फंस रही हैं।
उन्होंने मांग की है कि पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध किया जाए और ड्रेन की सफाई न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। किसानों ने जल्द से जल्द फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।