Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के अगवानपुर क्रॉसिंग पर वंदे भारत ट्रेन से टकराई बाइक, बड़ा हादसा टला

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:05 PM (IST)

    दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर गन्नौर के पास बड़ा हादसा टल गया। अगवानपुर क्रॉसिंग पर एक युवक बंद फाटक से बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था तभी तेज रफ्तार वं ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर गन्नौर के पास बड़ा हादसा टल गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गन्नौर। दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर अगवानपुर क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, शाम करीब छह बजे एक युवक बाइक से पूरी तरह बंद क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहा था। पानीपत की ओर तेज गति से आ रही वंदे भारत ट्रेन को आते देख युवक तुरंत बाइक से कूद गया और बाल-बाल बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटती रही, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर ही रुकी रही, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस और सोनीपत से एक तकनीकी टीम मौके पर पहुंची।

    काफी मशक्कत के बाद टीम ने बाइक को ट्रेन के आगे से हटाया और तकनीकी खराबी को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। जीआरपी ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।

    बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

    जीआरपी चौकी प्रभारी नरेश कुमारी ने बताया कि जीआरपी ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक सवार का पता लगाकर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    काफी समय से बंद है फाटक

    गन्नौर रेलवे स्टेशन के पास अगवानपुर फाटक काफी समय से बंद है और आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं। लापरवाही के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।