Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा में खेत से लौटते समय युवक की नृशंस हत्या, परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया साजिशन कत्ल का आरोप

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:33 AM (IST)

    खरखौदा में सिसाना गांव के 30 वर्षीय अशोक की खेत से लौटते समय हत्या कर दी गई। परिजनों ने गुहणा निवासी अमित सहित सिसाना के बलजीत दीपक इशु निशु और दो-तीन अन्य लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार पहले मारपीट हुई थी और राजीनामा के बाद भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।

    Hero Image
    पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई है। (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। सिसाना गांव के 30 वर्षीय अशोक की रविवार रात तेजधार हथियारों और गोली से हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि यह वारदात पहले से रची गई साजिश का नतीजा है, जिसमें गुहणा निवासी अमित तथा सिसाना के बलजीत उर्फ सोनू, दीपक उर्फ मोनू, इशु, निशु सहित दो-तीन अन्य लोग शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के बड़े भाई रिंकू ने थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि अशोक अविवाहित था और अपने खेत के पास परचून की दुकान चलाता था। 7 जून को अमित और बलजीत ने जमीन की खेवट को लेकर दुकान के अंदर ही उसके साथ मारपीट की थी। उसी रात 112 पर फोन किया गया, मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

    आरोपितों ने दी थी खुलेआम जान से मारने की धमकी

    8 जून को खेत से लौटते समय दोबारा झगड़ा हुआ। अशोक ने मेडिकल बनवाकर 9 जून को शिकायत दी और 11 जून को थाना में दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया। राजीनामा के बाद थाने से बाहर आने पर आरोपितों ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। रिंकू के अनुसार, 15 जून की शाम करीब साढ़े आठ बजे अशोक दुकान से घर नहीं लौटा तो वह उसे तलाशने निकले।

    भट्ठे वाले रास्ते पर मात्र 100 मीटर अंदर उन्होंने देखा कि आरोपितों ने अशोक को स्कूटी से गिराकर चाकू, छुरी और फायरिंग से हमला कर दिया। परिवार के पहुंचते ही हमलावर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से फरार हो गए। अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।

    सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। रिंकू ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।