Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: भेड़ों की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, 20 दिन पहले पोते की हुई थी संदिग्ध मौत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:44 PM (IST)

    यमुनानगर के रादौर में जठलाना रोड पर भेड़ों की रखवाली कर रहे 60 वर्षीय ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है क्योंकि 20 दिन पहले मृतक के पोते की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

    Hero Image
    भेड़ों की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, रादौर (यमुनानगर)। जठलाना रोड पर खाली पड़े प्लॉट में भेड़ों की रखवाली कर रहे गांव जुब्बल निवासी 60 वर्षीय ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए। पुलिस व सीन आफ क्राइम की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए, क्योंकि 20 दिन पहले मृतक के पोते की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव करनाल में नहर से मिला था। उसकी भी हत्या का आरोप स्वजन ने लगाया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस कार्रवाई करती तो यह हत्या नहीं होती।

    मृतक ओमप्रकाश के बेटे प्रदीप पाल ने बताया कि पांच वर्ष से वह घेसपुर चुंगी कालोनी में रहते हैं। भेड़ पालन का कार्य करते हैं। 20 दिन पहले उनके बड़े भाई का बेटा 19 वर्षीय अंकुश लापता हो गया था। उसका शव नहर से बरामद हुआ था। उसकी गांव के ही तीन सगे भाई जोगिंद्र, पवन, मांगेराम व कृष्ण और उसके भाई राजीव ने हत्या की थी।

    इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी। भतीजे की हत्या के मामले में पैरवी कर रहे थे। जिस वजह से आरोपित उनसे रंजिश रखे हुए थे। बार बार उसे मामले से पीछे हट जाने की धमकियां मिल रही थी। अब 15 दिनों से भेड़ो का बाड़ा वर्षा से खराब हो गया था।

    जिस पर भेड़ों को रात के समय जठलाना रोड पर एक्सिस बैंक के पास खाली पड़ी जमीन पर रखते थे। भेड़ों की रखवाली के लिए कभी पिता ओम प्रकाश तो कभी वह स्वयं सोते थे। वीरवार की रात्रि भी उसका पिता भेड़ों के पास सोया हुआ था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे पता लगा कि पिता की हत्या कर दी गई है।

    आरोप है कि उन्हीं लोगों ने हत्या की है। जिन्होंने भतीजे को मारा। रादौर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है।