Haryana News: पहले शादी कराई फिर पत्नी के साथ विदेश भेजने का दिया झांसा, ससुराल वाले ने ठगे 19 लाख; अजीब मामला आया सामने
व्यासपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर 19 लाख 45 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पैसे वापस मांगने पर आत्महत्या करने की धमकी दी।

संवाद सहयोगी, व्यासपुर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का अजीब मामला सामने आया है। जिसमें उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर 19 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। बाद में रुपये वापस मांगे तो आरोपित आत्महत्या कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।
इस मामले में पीड़ित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच के बाद व्यासपुर थाना पुलिस ने पंजाब के जिला पटियाला के चंगारा रोड पातड़ा निवासी गगनदीप सिंह पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि पुलिस को दी शिकायत में युवक के साले गगनदीप, उसके पिता जसविंद्र सिंह, उसकी नानी महिंद्र कौर व पत्नी हरप्रीत कौर पर आरोप है।
गांव संखेड़ा निवासी सोहन लाल ने बताया कि उनके बेटे मनदीप सिंह की शादी वर्ष 2022 में हरप्रीत कौर के साथ हुई। पुत्रवधू के स्वजन ने बताया था कि उसने फार्मेसी की पढ़ाई की है। वह मनदीप को भी विदेश लेकर जाएगी। उनकी बातों में आकर वह तैयार हो गए और रिश्ता तय कर दिया था।
शादी के बाद पुत्रवधू के स्वजन ने कहा कि विदेश जाने की फीस भरनी पड़ेगी। पुत्रवधू के भाई गगनदीप ने किसी एजेंट से बात की और आस्ट्रेलिया के लिए वीजा की फाइल लगाई। उन्होंने पहले हरप्रीत की फाइल लगाई।
आरोपित गगनदीप सिंह, जसविंद्र सिंह, महिंद्र कौर व नीतू रानी और पुत्रवधू ने साजिश के तहत विश्वास दिलवाया कि पहले हरप्रीत कौर आस्ट्रेलिया जाएगी और उसके बाद मनदीप को लेकर जाएगी। जिसके बाद पुत्रवधू हरप्रीत कौर के विदेश जाने व कालेज की फीस आदि के खर्च के लिए अलग-अलग कर 19 लाख 45 हजार रुपये ले लिए। कुछ समय बाद पता लगा कि हरप्रीत कौर का वीजा नहीं लगा है। उसकी 21 जुलाई 2023 को फाइल रिजेक्ट कर दी गई है।
आरोपितों से बात की तो उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया से फीस कुछ दिन में वापस आएगी। इस तरह से आठ माह बीत गए। अब पता लगा कि आरोपितों के पास कालेज फीस व वीजा आदि के लिए खर्च किए गए रुपये वापस आ चुके हैं। आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने इन्कार कर दिया और आत्महत्या कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।