Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बैठ दो युवतियों समेत चार ने बुना जाल, पढ़िये यमुनानगर के युवक से कैसे ठगे लाखों रुपये

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:37 PM (IST)

    यमुनानगर के छप्पर निवासी रोहित चौहान को ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। राजस्थान में बैठे ठगों ने उसे आक्सन इन्वेस्टमेंट में निवेश का लालच दिया। रोहित ने बिटक्वाइन के माध्यम से पैसे जमा किए लेकिन बाद में निकाल नहीं पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवक को झांसा दिया गया कि 45 दिन में ट्रेड पूरी होगी और रुपये डबल हो जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराकर लाभ कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसा ही हुआ छप्पर निवासी रोहित चौहान के साथ। ठगी का जाल राजस्थान में बैठकर बुना गया। जयपुर के गांव हरदयानपुरा की रहने वाली समानता जोश, श्वेता सिंह समेत महेंद्र सिंह व डेविड ने उनसे अलग-अलग कर निवेश कराया और 65 लाख रुपये ठग लिए। रोहित जब ट्रेडिंग कंपनी के बनाए खाते से रुपये निकालने लगा तो वह नहीं निकले। मामले में थाना छप्पर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित चौहान ने बताया कि वर्ष 2023 में समानता जोश ने इंस्टा आईडी पर मैसेज भेजा। उसने आक्सान इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर निवेश के लिए तैयार हो गया। इसके बाद समानता जोश ने 50 हजार रुपये बाइनेंस एप्लीकेशन के जरिये बिटक्वाइन के रूप में आक्सन इंडिया कंपनी में निवेश कराया। इसके साथ ही बाइनेंस एप्लीकेशन का एप भी डाउनलोड कराया।

    रोहित को विश्वास दिलाया कि 45 दिन में ट्रेड पूरी होगी और रुपये डबल हो जाएंगे। यह भी कहा गया कि यह रुपये खाते में तभी आएंगे जब उसमें छह लाख रुपये होंगे। इस पर रोहित ने छह लाख रुपये भी खाते में जमा कराए। इन रुपयों को समानता ने अपने एक अन्य साथी महेंद्र सिंह के माध्यम से बिट क्वाइन में ट्रांसफर करा दिए। जब इन रुपयों को खाते से निकालने लगा तो वह नहीं निकले। इस तरह से आरोपितों के जाल में फंस गया।

    अमेरिका सेल टैक्स नंबर के नाम पर फिर उलझाया

    जब खाते से रुपये न निकलने के बारे में आरोपित समानता से बात की तो उसने कहा कि इसके लिए अमेरिका सेल टैक्स से नंबर लेना पड़ेगा। इसके लिए और रुपये निवेश करने लगेंगे। रोहित ने रुपये निवेश करने से मना उसे कहा गया कि रुपये निकालने के लिए अमेरिका कोर्ट में केस किया है। कुछ दिन बाद फिर काॅल आई और बताया कि केस जीत चुके हैं।

    जल्द ही आपको निवेश किए रुपये लाभ सहित 1.6 मिलियन डालर मिल जाएंगे। इसके लिए डेविड नाम के व्यक्ति की कॉल आई, जिसने खुद को अमेरिकन अंबेसडर बताया और कहा कि वह रुपये देने के लिए आ रहा है, लेकिन कस्टम ने रोक लिया है। कस्टम क्लियर करने के लिए रुपये देने होंगे। इसके बाद समानता ने एक खाता नंबर भेजा।

    शक होने पर उस खाते में रुपये नहीं भेजे। इसके बाद समानता की काॅल आई। उसने श्वेता का खाता नंबर भेजा। इस खाते में पांच लाख रुपये जमा कराए। इसके बावजूद भी बाइनेंस खाते से रुपये नहीं निकले। फिर से समानता से बात की तो वह धमकाने लगी और रुपये देने से इन्कार कर दिया।