यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से महिला की मौत
हरियाणा के यमुनानगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पांजूपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास एक कार ने 54 वर्षीय कमला देवी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले के पांजूपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने कार ने पैदल आ रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान गांव सुखपुरा निवासी 54 वर्षीय कमला देवी के रूप में हुई है। सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने आरोपित कार चालक पर केस दर्ज किया है। शिकायत में गांव सुखपुरा निवासी रण सिंह ने बताया कि रविवार को भाभी कमला गांव शादीपुर दवा लेने गई थी।
दवा लेकर वह पैदल ही गांव की ओर आ रही थी। जब वह मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची। तभी पीछे से चालक कार लेकर लापरवाही से चलाते हुए आया और भाभी को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वह उछलकर दूर जाकर गिरी। जिससे गंभीर घायल हो गई। उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।