हरियाणा में छात्र से धोखाधड़ी, टास्क पूरा करने के नाम पर ठगे लिए दो लाख
यमुनानगर में एक छात्र ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लालच में साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उससे सवा दो लाख रुपये ठग लिए। टेलीग्राम पर संपर्क करके 30% कमीशन का लालच दिया गया था। बाद में और पैसे जमा कराने का दबाव बनाया गया। शक होने पर छात्र ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। टास्क पूरा करने के नाम पर विद्यार्थी साइबर ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने उससे सवा दो लाख रुपये ठग लिए। बाद में उसे रुपये वापस देने के लिए और टास्क देने लगे। जिसमें निवेश करना था। शक होने पर विद्यार्थी ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी।
मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शांति कॉलोनी निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से पढ़ाई कर रहा है। 20 जनवरी को टेलीग्राम आईडी अमन मिश्रा पर विया नायर नाम की आईडी से मैसेज आया।
जिसमें टास्क पूरा कर रुपये कमाने के बारे में लिखा गया था। टास्क पूरा करने पर 30 प्रतिशत रुपये कमीशन के रूप में मिलने का लालच दिया गया। उसके झांसे में आकर एक हजार रुपये टेलीग्राम पर भेजी गई यूपीआइ आईडी में भेज दिए। जिसके बाद 1400 रुपये खाते में आए। इसके बाद अलग-अलग कर रुपये जमा कराता रहा। वह टास्क देते रहे। उनके बनाए खाते में चार लाख 99 हजार रुपये दिख रहे थे। यह लाभ के साथ थे।
जब इस राशि को निकालने लगा तो नहीं निकल सकी। जब विया नायर से बात की तो उसने कहा कि यह रुपये निकालने के लिए 100 अंक करने होंगे। इसके लिए साढ़े चार लाख रुपये जमा कराने होंगे। इसके लिए ठग ने उन्हें बिजनेस लोन कराने का झांसा दिया। न तो रुपये वापस किए और न ही बिजनेस लोन कराया। जिसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।