Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunagar News: ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर जाल में फंसाया,15 लाख रुपये की धोखाधड़ी; केस दर्ज

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:22 AM (IST)

    यमुनानगर में ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। सहारनपुर के प्रदीप सैनी ने अजीतपाल रमनदीप कौर और अन्य पर 15 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगी 15 लाख रुपये ठगे

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। विदेश भेजने के नाम पर 100 युवाओं से लगभग 15 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों व स्टाफ पर लगातार केस दर्ज हो रहे हैं। सोमवार को एक और एफआइआर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद निवासी प्रदीप सैनी की शिकायत पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनसे विदेश भेजने के नाम पर फर्म संचालकों ने अजीतपाल, उसकी पत्नी रमनदीप कौर, बेटे तरणप्रीत, जसमीत कौर, अजय कुमार व प्रदीप सिंह ने 15 लाख रुपये ठगे। गांधीनगर थाना पुलिस इन केसों की जांच कर रही है।

    शिकायत में प्रदीप सैनी ने बताया कि ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर आए थे। यहां उनकी मुलाकात फर्म की प्रोपराइटर रमनदीप कौर से हुई। जिसने बताया कि उनकी फर्म का ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों से करार है। जहां वह युवाओं को वर्क वीजा पर भेजते हैं। रमनदीप कौर के साथ फर्म पर मिले अन्य लोगों ने भी ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया। 15 लाख रुपये लिए।

    बाद में दिल्ली के एक होटल में भेजा। वहां से सभी लोग वापस लौटे और ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर पहुंचे थे लेकिन यहां ताला लगा मिला।

    मगरपुर निवासी सुभाष चंद को विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया गया। आरोप कुसुम व गुरविंद्र पर लगा है। सुभाष चंद ने बताया कि आरोपितों ने उसका न्यूजीलैंड का वीजा लगवाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर तैयार हो गया। उनसे रुपये वापस मांगे तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। सोमवार को मामले में थाना छप्पर पुलिस ने केस दर्ज किया।