यमुनानगर में 20 हजार के बदले में वसूले दोगुने रुपये, अब चेक लगा कोर्ट में करा दिया केस; पढ़ें पूरा मामला?
यमुनानगर के गांव बाकरपुर निवासी बंटी ने एक फाइनेंसर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बंटी का कहना है कि उसने ब्याज पर 20 हजार रुपये लिए थे जिसके बदले 38 हजार रुपये वापस कर दिए हैं। फिर भी फाइनेंसर 30 हजार रुपये और मांग रहा है और चेक बाउंस का झूठा केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। ब्याज पर रुपये लेने के बदले दिए चेकों को फाइनेंसर ने बैंक में लगवाकर गांव बाकरपुर निवासी बंटी पर केस करा दिया। जबकि उससे लिए 20 हजार रुपये के बदले 38 हजार रुपये वापस किए जा चुके हैं।
आरोपित फाइनेंसर 30 हजार रुपये की और मांग कर रहा है। परेशान होकर पीड़ित ने बूड़िया थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित फाइनेंसर व एक महिला पर केस दर्ज किया है।
गांव बाकरपुर निवासी बंटी ने बताया कि फरवरी 2024 में माता के इलाज के लिए रुपये की जरूरत थी। इस बीच बूड़िया रोड स्थित इगल फाइनेंस के संचालक रामकुमार सैनी सैनी से बातचीत हुई। उससे 20 हजार रुपये मांगे। आरोपित ने रुपये देने से पहले दो ब्लैंक चेक हस्ताक्षरयुक्त लिए।
मूल रकम पर ब्याज के साथ रुपये दिए गए। बातचीत होने पर उसने 29 फरवरी को 20 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए।
आरोपित को अलग-अलग कर 38 हजार रुपये ब्याज सहित वापस कर दिए। इसके बाद उससे अपने दोनों चेक वापस मांगे तो वह और अधिक रुपये मांगने लगा।
धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए तो चेक लगाकर झूठे केस में फंसा देगा। अब भी वह 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है। रुपये न देने पर आरोपित ने सोनिया नाम की महिला से चेक बैंक में लगवाए और कोर्ट में झूठा केस दायर करा दिया। अब कोर्ट से समन आ रहे हैं। जबकि आरोपित सोनिया से वह पहले कभी नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।