Himachal News: बैंक कर्मचारी ने ग्राहक का ATM कार्ड बदलकर निकाल लिए 30 हजार रुपये, प्रबंधन पहुंचा कोर्ट तो हुई FIR
Himachal Pradesh News भारतीय स्टेट बैंक श्री नैना देवी के एक कर्मचारी राजेश कुमार पर ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर 30500 रुपये निकालने का आरोप है। 2019 के इस मामले में पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज नहीं की थी। बैंक प्रबंधन द्वारा न्यायालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा श्री नयना देवी में मैसेंजर पद पर तैनात व्यक्ति ने खाता धारक का एटीएम कार्ड बदलकर 30 हजार 500 रुपये निकाल लिए। इस मामले में जिला न्यायायिक दंडाधिकारी बिलासपुर के आदेश पर आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना कोट में केस दर्ज किया गया है। ठगी के इस मामले को लेकर बैंक प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन आज तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिस कारण बैंक प्रबंधन सीधे न्यायालय पहुंचा था।
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर कार्रवाई
एसबीआइ शाखा श्रीनयना देवी के प्रबंधक अभय कुमार भारद्वाज ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि शाखा का कर्मचारी राजेश कुमार अप्रैल 2019 में मैसेंजर के पद पर तैनात था। शिकायत के अनुसार पवन कुमार निवासी गांव खाल डाकघर सलोआ जिला बिलासपुर का श्रीनयना देवी शाखा में खाता था, पवन कुमार ने अपना एटीएम कार्ड पिन जेनरेट करवाने के लिए राजेश कुमार को दिया था। इस दौरान आरोपित ने एटीएम कार्ड ही बदल लिया और 3 अप्रैल से 13 अप्रैल 2019 के बीच उसके खाते से 30 हजार 500 रुपये की नकदी निकाल ली।
शिकायत पर नहीं हुई FIR, कोर्ट पहुंचे पीड़ित व बैंक प्रबंधन
शाखा प्रबंधक ने आंतरिक जांच में आरोपित को दोषी पाया और पुलिस पोस्ट श्री नयना देवी में शिकायत दी, लेकिन कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद एफआइआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद बैंक प्रबंधन और पीड़ित ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे के साथ पकड़ा, बाइक सवार साथी के साथ नाके के दौरान आया पकड़ में
अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का केस
अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिस पर थाना कोट पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।