Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर बस हादसा: CM ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये देने का किया एलान, जांच का आदेश; 16 मौतों का जिम्मेदार कौन?

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 11:58 AM (IST)

    Himachal Bilaspur Bus Accident हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक जताया और सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

    Hero Image
    हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर बस हादसे पर शोक जताया है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Bilaspur Bus Accident, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम लगभग 6 बजे हुए बस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई। अचानक बस पर पहाड़ दरक पड़ा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी प्रशासन और मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा दी गई, जिसके बाद सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बस पूरी तरह मलबे में दब गई थी, रातभर रेस्क्यू चला और आज सुबह दो और शव निकाले गए हैं। एक लड़की और लड़का सुरक्षित मिले हैं।

    राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद से हिमाचल का मौसम बदल गया है, मिट्टी गीली हो चुकी है और अक्टूबर तक बारिश जारी है। बारिश के बाद धूप निकलने से पहाड़ों पर दबाव बनता है और फिर बारिश होते ही भूस्खलन हो जाता है। यही इस हादसे का कारण बना।

    सड़क की स्थिति और ब्लैक स्पॉटस की होगी जांच

    उन्होंने कहा कि सरकार सड़क की स्थिति और संभावित ब्लैक स्पॉट्स की जांच करवा रही है। यदि हादसे के पीछे किसी की लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    डिप्टी सीएम रात से मौके पर

    मुख्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को उन्होंने रात में ही मौके पर भेजा था, जबकि मंत्री राजेश धर्माणी दिल्ली से कार्यक्रम रद कर लौट आए हैं।

    भाजपा पर पलटवार

    पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर हादसे पर राजनीति करना अनुचित है। भाजपा की मानसिकता किसान और पशुपालक विरोधी है। हमने हाल ही में 36 करोड़ रुपये का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) कार्यक्रम चलाया, जिससे दूध उत्पादकों और पशुपालकों को लाभ मिला, लेकिन भाजपा इसे भी बदनाम करने में लगी है।

    मानसून से 7000 करोड़ रुपये का नुकसान

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल मानसून के दौरान प्रदेश में अब तक 7000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। केंद्र सरकार से मांगा गया 1500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्पेशल पैकेज प्राप्त होगा, सरकार उसकी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करेगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल बस हादसा: दो भाइयों का परिवार उजड़ा, दोनों की पत्नियां व बच्चे बने हादसे का शिकार; एक साथ उठेंगी 4 अर्थी

    यह भी पढ़ें- बिलासपुर बस हादसे में 16 की मौत, कई लोग दबे; PM मोदी और CM सुक्खू ने जताया दुख