Himachal News: बिलासपुर में 140 जाली वोट बनाने का मामला, कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप
बिलासपुर में प्रवासियों के फर्जी वोट बनाने की शिकायत पर लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की। कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने वोटर लिस्ट में प्रवासियों के नाम होने का आरोप लगाया और इसे चुनावों को प्रभावित करने की साजिश बताया। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रवासियों के कथित रूप से जाली वोट बनाने की शिकायत को लेकर लोगों ने उपायुक्त बिलासपुर राहुल को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच करने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस के सदर चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के नेतृत्व में द्रोबड़ व अन्य पंचायत के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त बिलासपुर से मिलकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
इस मौके पर बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट का निरीक्षण करने पर 140 मत प्रवासियों के पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश प्रवासी वापस अपने घरों को जा चुके हैं। कहा कि यह मामला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के उन आरोपों की पुष्टि करता है, जिनमें चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए गए थे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 के चुनाव में उन्हें इस पंचायत से 246 मतों की लीड मिली थी जो वर्ष 2022 के चुनाव में कम हाेकर मात्र 22 रह गई। गत विधानसभा चुनाव में वह कथित जाली मतों के कारण ही 139 मतों से हारे थे। पूर्व विधायक ने बताया कि क्षेत्र में एक सीमेंट कंपनी है, जिसके कर्मचारियों के नाम पर यह वोट बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है ताकि पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा के चुनावों को प्रभावित किया जा सके। आरोप लगाया कि बिलासपुर शहर के भी एक वार्ड में ऐसा ही षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वह सदर क्षेत्र की सभी पंचायतों की वोटर लिस्ट लेकर उनका आकलन करेंगे और उसके बाद पूरी स्थिति सदर की जनता के सामने रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।