Himachal News: गन लेकर बस में चढ़ गया पुलिस जवान, कंडक्टर ने ढकने को कहा तो कर दिया हंगामा
Himachal Pradesh News हमीरपुर से शिमला जा रही HRTC बस में एक पुलिस कांस्टेबल बंदूक के साथ यात्रा कर रहा था। कंडक्टर ने उसे बंदूक ढकने को कहा तो उसने विवाद शुरू कर दिया जिससे बस बिलासपुर में रुक गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ लेकिन यात्रियों को परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। हमीरपुर से शिमला रूट पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में हथियार (गन) के साथ सफर कर रहे एक पुलिस जवान को जब परिचालक ने उसे ढकने को कहा तो उसने हंगामा कर दिया। जहां से पहले बिलासपुर कालेज चौक के पास बस रुकवा दिया।
उसके बाद बस स्टैंड बिलासपुर में करीब पौना घंटा बस रुकी रही। बढ़ते हुए विवाद के कारण पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम ने बस स्टैंड में बुलाकर मामला शांत करवाया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पीटीसी डरोह में कमांडो का प्रशिक्षण लेने के बाद किन्नौर का पुलिस जवान हेमंत नेगी बुधवार को हमीरपुर से शिमला जा रही बस में गन समेत चढ़ा। उसने गन को कवर में नहीं डाला था। जैसे ही बस के परिचालक की नजर पड़ी तो उसने हथियार कवर में डालने का आग्रह किया। जिस पर पुलिस कर्मचारी ने बस परिचालक की एक नहीं सुनी।
तर्क देता रहा पुलिस जवान
पुलिस जवान यह तर्क दे रहा था कि वह ऐसे ही हथियार को ले जा सकता है। यहां तक की दोनों के बीच कहासुनी एवं तु-तु मैं-मैं भी हो गई। इस पर पुलिस जवान ने पहले कालेज चौक बिलासपुर के पास बस रुकवा दी। इस पर परिचालक के आह्वान पर बस को बिलासपुर अड्डा पहुंचाया।
पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम ने किया हस्तक्षेप
यहां बस में बैठे यात्रियों ने भी उसे बात मान लेने को कहा तो उसने उनकी बात भी नहीं मानी और अपनी बात पर अड़ा रहा। बाद में पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम को बुलाया गया। पुलिस कर्मचारियों के समझाने व जवान ने परिचालक से माफी मांगी और मामला शांत हुआ। सारे विवाद के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा में उठा पंजाब में लाहुल की महिला की हत्या व 4 साल की बच्ची के लापता होने का मामला
पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत : एसपी
उधर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: चचेरी बहन पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप, थाने पहुंचा भाई तो दर्ज हुआ मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।