Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली घूमकर पंजाब लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत, टक्कर के बाद दूसरी लेन में जा पहुंची ओवरस्पीड मोटरसाइकिल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 10 Nov 2025 12:42 PM (IST)

    मनाली से लौट रहे जालंधर के एक युवक की बिलासपुर में फोरलेन पर बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। युवक तेज गति से बाइक चला रहा था, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक दूसरी लेन में जा पहुंची और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    बिलासपुर में फोरलेन पर हुआ हादसा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। पर्यटन नगरी मनाली में घूमकर वापस आ रहे जालंधर के युवक की बिलासपुर में फोरलेन पर हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा युवक बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था। ओवरस्पीड के कारण ही यह हादसा हुआ। हादसा बेहद दर्दनाक था व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बिलासपुर में कीरतपुर-नैरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश के पास हुए सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 27 वर्षीय साहिल दीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी परजैनकलां तहसील शाहकोट जालंधर पंजाब का निवासी था। 

    7 नवंबर को दोस्त के साथ घूमने निकला था युवक

    जानकारी के मुताबिक साहिल दीप सिंह 7 नवंबर को अपने गांव के ही दोस्त के साथ मनाली घूमने के लिए गया था। दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। 

    ओवरस्पीड बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराई

    सोमवार सुबह ये दोनों मनाली-कीरतपुर फोरलेन से होते हुए घर वापस जा रहे थे। दोनों लोग ओवरस्पीड से जा रहे थे और ऋषिकेश के पास साहिल दीप की बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई।

    बाइक अपनी लेन से दूसरी में पहुंच गई

    बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के साथ ही बाइक अपनी लेन पार करके दूसरी लेन में पहुंच गई। घटना में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई है। 

    यह भी पढ़ें: विधायक हंसराज नोटिस के बावजूद महिला पुलिस थाना में नहीं हुए हाजिर, अब क्या होगी अगली कार्रवाई? पॉक्सो एक्ट में दर्ज है FIR 

    ओवरस्पीड था बाइक सवार : डीएसपी

    उधर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि अभी तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ओवर स्पीड चल रहा था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: मंडी: पनारसा कॉलेज की वीरभद्र ने रखी थी नींव, 10 वर्ष बाद सुक्खू ने किया उद्घाटन; प्रियंका के स्कूल का निरीक्षण भी किया