Himachal News: फर्जी डॉक्टूमेंट्स के आधार पर MBBS में एडमिशन लेने पहुंची युवती हिरासत में, मामला दर्ज; जांच जारी
बिलासपुर एम्स में नीट की स्कोरशीट में छेड़छाड़ करके एमबीबीएस में दाखिला लेने आई बिहार की एक युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अंकिता भारती नामक इस युवती ने अपने 30 अंकों को बदलकर 590 का फर्जी स्कोरकार्ड दिखाया। एम्स प्रशासन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में नीट की स्कोरशीट से छेड़छाड़ कर और नकली दस्तावेज लेकर एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए पहुंची बिहार निवासी युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपित अंकिता भारती निवासी वार्ड-28, नया बाजार कुशवाहा मार्केट, जिला लखीसराय बिहार के नीट में 30 अंक थे। उसने छेड़छाड़ करके 590 अंक का दस्तावेज प्रस्तुत किया। जैसे ही यह बात सामने आई, एम्स प्रशासन ने सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। काउंसिलिंग के दौरान जब उससे लागइन आइडी और पासवर्ड मांगा गया, तो वह भूल जाने का बहाना बनाने लगी।
काउंसिलिंग कमेटी ने जब स्कोरकार्ड मांगा, तो उसने धुंधला दस्तावेज पेश किया और मोबाइल फोन पर स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसमें उसका परिणाम पर्सेंटाइल 84 और अंक 590 दर्शाए गए थे। आधे घंटे की बातचीत के बाद संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जब परिणाम देखा गया, तो उसके 30 अंक और ऑल इंडिया रैंक लगभग 20 लाख थी।
दस्तावेजों में छेड़छाड़ की बात स्वीकार की। दो दिन पहले फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से प्रवेश के प्रयास का मामला टांडा मेडिकल कालेज में भी सामने आया था। डीएसपी बिलासपुर, मदन धीमान ने कहा किशिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।