Himachal News: स्कूल से घर आते 8 साल के बच्चे की आंख में घुसी पेंसिल, दादा की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक घटना हुई। स्कूल से घर लौटते समय आठ साल के बच्चे गौरव कौंडल की आंख में पेंसिल घुस गई। गंभीर हालत में उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, झंडूता (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल से घर जा रहे बच्चे की आंख में पेंसिल घुस गई। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल से बच्चे को आइजीएसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
उपमंडल झंडूता के तहत गांव बैहरन स्कूल से घर जा रहे एक बच्चे की खेलते समय आंख में पेंसिल से लग गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र सुख राम निवासी बैहरन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पोता आठ वर्षीय गौरव कौंडल गत 22 अगस्त को स्कूल गया था।
दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब गौरव स्कूल से घर आया तो उसने बताया कि खेलते समय गांव के एक ही बच्चे ने लकड़ी की कच्ची पेंसिल उसकी बाईं आंख में घुसा दी।
घायल अवस्था में उसे पहले घुमारवीं और फिर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की ओर से उसका मेडिकल करवाया गया और हालत गंभीर होने पर आगे के इलाज के लिए आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
मेडिकल जांच में डाक्टरों ने गौरव की चोट को गंभीर करार दिया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि थाना झंडूता में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में HRTC की लग्जरी बस पर भूस्खलन, सवार थे 30 यात्री, दो कारें भी आई चपेट में, VIDEO
यह भी पढ़ें- Himachal News: चचेरी बहन पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप, थाने पहुंचा भाई तो दर्ज हुआ मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।