Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: बनीखेत में होगी चंबा पेंशनर कल्याण संघ की बैठक, समस्याओं पर होगी चर्चा

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:57 PM (IST)

    पेंशनर कल्याण संघ जिला चंबा की बैठक 5 जून को बनीखेत में होगी। महासचिव शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में सदस्यों की मांगों और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। मदन लाल अरोड़ा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और शिव कुमार कौड़ा भी उपस्थित रहेंगे। सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।

    Hero Image
    पेंशनर 5 जून को बनीखेत में बनाएंगे मांगों को लेकर रणनीति (File Photo)

    संवाद सहयोगी, डलहौजी। पेंशनर कल्याण संघ जिला चंबा की बैठक 5 जून को सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बनीखेत में होगी। संघ के जिला महासचिव शेर सिंह ठाकुर ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता संघ के बनीखेत खंड के अध्यक्ष मदन लाल अरोड़ा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कौड़ा भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में संघ सदस्यों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। ठाकुर ने संघ सदस्यों से बैठक में बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है।