Chamba News: बनीखेत में होगी चंबा पेंशनर कल्याण संघ की बैठक, समस्याओं पर होगी चर्चा
पेंशनर कल्याण संघ जिला चंबा की बैठक 5 जून को बनीखेत में होगी। महासचिव शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में सदस्यों की मांगों और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। मदन लाल अरोड़ा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और शिव कुमार कौड़ा भी उपस्थित रहेंगे। सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। पेंशनर कल्याण संघ जिला चंबा की बैठक 5 जून को सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बनीखेत में होगी। संघ के जिला महासचिव शेर सिंह ठाकुर ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता संघ के बनीखेत खंड के अध्यक्ष मदन लाल अरोड़ा करेंगे।
वहीं बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कौड़ा भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में संघ सदस्यों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। ठाकुर ने संघ सदस्यों से बैठक में बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।