वाह! हिमाचल में युवक ने बाहुबली बनकर बाइक को कंधे पर उठाया, फिर पार किया कीचड़ भरा रास्ता
तीसा में भारी बारिश के कारण चुराह क्षेत्र में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे राशन की समस्या हो गई है। एक युवक की बाइक कीचड़ में फंस गई जिसके बाद उसने उसे कंधे पर उठाकर रास्ता पार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग युवक की ताकत की प्रशंसा कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, तीसा। भारी बारिश से विधानसभा क्षेत्र चुराह में सड़कोंं का जगह-जगह नामोनिशान मिट गया है। जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में राशन आदि का संकट पैदा हो गया है।
भूस्खलन भरे रास्तों से लोग जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे हैं। विभाग ने दिन रात एक कर मुख्य सड़क मार्गों को बहाल कर दिया है, लेकिन सड़कों पर दलदल के कारण वाहन चालकों को वाहन ले जाने में दिक्कतें आ रही हैं। सबके अधिक परेशानी छोटे व दोपहिया वाहन चालकों को पेश आ रही है।
क्षेत्र में बाइक से जा रहे, एक युवक की बाइक दलदल में फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी जब बाइक पूरी तरह से कीचड़ में धंस गई तो, युवक ने बाइक को ही कंधे पर उठा कर दलदल भरे मार्ग को पार किया।
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी काफी वायल हो रही है। यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया। कंधे पर बाइक उठा कर ले जाने वाला युवक मरीद पुत्र नूरा नामक चरड़ा के मौरा गांव से संबंध रखता है।
मरीद रोजाना अपने कार्य को लेकर नकरोड़ व कल्हेल की तरफ जाता रहता है। शुक्रवार को भी वह किसी जरूरी कार्य के चलते इस मार्ग पर जा रहा था, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण वह परेशानी में पड़ गया।
वहीं जब उसने बाइक को उठाकर दूसरी ओर पहुंचाया तो सब उसकी ताकत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला गया तो खूब वायरल भी हुआ, जिस पर लोग भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।