Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cloudburst in Himachal: चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बादल फटा, लोगों ने आधी रात भागकर बचाई जान, सड़क व फसलें बही

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    Cloudburst in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है। शौर पंचायत के खन्नाटू नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं और खेलुई गांव में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।

    Hero Image
    जिला चंबा के पांगी में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण हुआ नुकसान।

    कृष्ण चंद राणा,  पांगी (चंबा)। Cloudburst in Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। पांगी की शौर पंचायत में आधी रात बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। गांव में बाढ़ आने पर लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर पंचायत प्रधान ने बताया कि रात को खन्नाटू नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई। लोगों ने भागकर जान बचाई। क्षेत्र की सड़क भी ध्वस्त हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों की आजीविका पर गहरा संकट मंडरा रहा है।

    बादल फटने की वजह से खेलुई गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। गांव में पीने के पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं बचा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त खेलुई को जोड़ने वाली संपर्क सड़क भी मलबे और पत्थरों के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में आफत की बारिश: बीबीएन में पुल टूटा, दूसरे छोर पर थी यात्रियों से भरी बस; 80 उद्योगों व 12 पंचायतों का संपर्क कटा, VIDEO

    क्षेत्र में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ

    गनीमत यह रही कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई है, परंतु जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत कार्य शुरू करने की मांग की है। शौर पंचायत प्रधान ने प्रशासन से तुरंत राहत कार्य चलाने की मांग की है।