चंबा: 'मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को पठानकोट तक पहुंचाने में करें मदद', BJP की वाहन मालिकों से गुहार
चंबा भाजपा मंडल ने मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को पठानकोट पहुंचाने के लिए वाहन मालिकों से सहयोग मांगा है। भारी बारिश और भूस्खलन से चंबा-भरमौर मार्ग बाधित है जिससे कई यात्री फंसे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिक से अधिक वाहन मालिकों से मदद करने की अपील की है और संपर्क सूत्र भी जारी किए हैं।

संवाद सहयोगी, चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान चंबा से भरमौर के बीच फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित पठानकोट तक पहुंचाने के लिए सभी वाहन मालिक अपना सहयोग करें, ताकि इस आपदा की घड़ी में श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकें।
यह अपील भाजपा मंडल चंबा जिला की ओर से तमाम बस, बोलेरो, ट्रैवलर और कार मालिकों से की गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज नरयाल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण मणिमहेश यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है।
भरमौर का संपर्क चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं।
फिलहाल बसें, बोलेरो और ट्रैवलर राहत कार्य में लगी हुई हैं, लेकिन इनकी संख्या अब पर्याप्त नहीं है। ऐसे में यदि अधिक से अधिक वाहन मालिक श्रद्धालुओं को आपदा की इस घड़ी में अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने का कार्य करने में सहयोग करते हैं तो अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द पठानकोट तक पहुंचाया जा सकेगा।
नरयाल ने कहा कि मदद के लिए राज कुमार मंडल अध्यक्ष खजियार के मोबाइल नंबर 9805627007, विनायक रैना मंडल अध्यक्ष करियां के मोबाइल नंबर 9816400032, राजन चौधरी महामंत्री मंडल करियां के मोबाइल नंबर 9816105688 तथा नीरज कपूर आईटी जिला संयोजक चंबा के मोबाइल नंबर 7650072009 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सब मिलकर इस संकट की घड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का संकल्प लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।