बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग, राहत कार्य तेज करने को NDRF की टीमें रवाना
चंबा के भरमौर में आपदा के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें रवाना की गयी हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यातायात बाधित है। प्रशासन मार्ग को बहाल करने में जुटा है।

संवाद सहयोगी, चंबा। भरमौर में आपदा के कारण बिगड़े हालात के बीच राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की विशेष टीमें शनिवार को रवाना की गईं।
प्रशासन के अनुसार, पहले से तैनात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य विभागीय दल लगातार फंसे हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं।
हालांकि आपदा के पैमाने को देखते हुए अतिरिक्त टीमें भी बुलाई गई हैं। नई टीमें बग्गा तक वाहनों से पहुंचाई गईं और वहां से भरमौर के लिए आगे रवाना कर दी गई हैं।
इन टीमों के पहुंचने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।