Himachal Landslide: चंबा में HRTC की लग्जरी बस पर भूस्खलन, सवार थे 30 यात्री, दो कारें भी आई चपेट में, VIDEO
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसमें एक HRTC बस और दो कारें मलबे में दब गईं। यात्री सुरक्षित हैं लेकिन वाहनों को नुकसान हुआ है। पहाड़ी दरकने से राजमार्ग दिनभर बाधित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। बनीखेत में नालों का पानी घरों में घुस गया। प्रशासन नुकसान का जायजा ले रहा है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

जागरण टीम, चंबा। मूसलाधार बरसात के कारण रविवार को चंबा-पठानकोट एनएच पर बाथरी के समीप पटना मोड़ नामक स्थान पर पहाड़ी दरकने से यहां से गुजर रही एचआरटीसी बस और दो कारें मलबे की चपेट में आ गईं। चंबा-शिमला लग्जरी बस व दो कारें पहाड़ी के मलबे व पेड़ों की चपेट में आ गई।
इस हादसे में वाहनों को क्षति पहुंची है। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित 25 से 30 सवारियां मौजूद थी, जो हादसे में बाल-बाल बची। वहीं मलबे की चपेट में आई दो कारों में सवार यात्री भी सुरक्षित हैं। कारों को नुकसान हुआ है।
चंबा में बस और कारें आई मलबे की चपेट में... pic.twitter.com/YUoopRWsmG
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 24, 2025
पहाड़ी दरकने से दिनभर अवरुद्ध होता रहा एनएच
द्रद्डा, कांदू, देवीदेहरा, पटना मोड़, नालडा पुल, बनीखेत पेट्रोल पंप के समीप, नैनीखड्ड व केरू पहाड़ नामक स्थान पर पहाड़ियों के दरकने से चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को दिनभर बाधित होता रहा। मार्ग अवरूद्ध होने से सैंकड़ों वाहन उक्त स्थानों पर फंस जाने से विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों सहित मणिमहेश यात्रियों को काफी परेशानी हुई। एनएच प्रबंधन की मशीनरी लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई थी। मगर लगातार हो रही बरसात से पहाड़ियों के बार बार दरकने से मार्ग को पूरी तरह से सुचारू करने में काफी मुश्किल आ रही थी।
बनीखेत-डलहौजी मार्ग भी अवरुद्ध
मूसलाधार बरसात के कारण भूस्खलन होने से रविवार को बनीखेत-डलहौजी मार्ग सहित डलहौजी के सुभाष चौक-गांधी चौक मार्ग पर होटल एमजी के समीप सहित चर्च रोड़ पर होटल जेके क्लार्क्स के समीप भूस्खलन से काफी ज्यादा मलबा सड़क में आ जाने से उक्त मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप्प पड़ गई थी। नगर परिषद सहित लोक निर्माण विभाग मार्गों को बहाल करने में जुट गया था।
तलेरू में उफान पर झरना, मार्ग बाधित
बरसात के कारण चौहड़ा-सलूणी मार्ग पर तलेरू नामक स्थान के समीप झरना भी रविवार को पूरे उफान पर था। जिस कारण उक्त स्थान पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। वहीं पहाड़ियों के दरकने से कंडेई से खैरी, चौहड़ा से खैरी व बग्गी से खैरी मार्ग भी अवरूद्ध थे।
बनीखेत में लोगों के घरों में घुसा पानी व मलबा
रविवार को मूसलाधार बरसात के कारण बनीखेत के नाले भी उफान पर थे। नालों के उफान पर होने से पद्दर चौगान मार्ग पर कुछ स्थानों पर एक फुट तक पानी का भराव हो जाने से राहगीरों का मार्ग से गुजरना तक मुश्लिल हो गया। वहीं नालो का पानी व मलबा नालों के किनारे स्थित लोगों के घरों में घुस जाने से लोगों का काफी नुक्सान हुआ। ज्ञात हो कि पद्दर नाले में वर्ष 2022 में आए उफान से भी काफी नुक्सान हुआ था, ऐसे में रविवार को भी लोग सहमे हुए थे।
प्रशासन रख रहा हर स्थिति पर नजर
एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने कहा कि बरसात से बादल फटने जैसी घटनाओं से डलहौजी उपमंडल में भी काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को नुक्सान का जायजा लेने सहित प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं और प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने व बरसात के मौसम में बे वजह यात्रा न करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें- Himachal Flood: खड्ड का बहाव मुड़ने से इंदौरा में तबाही, घर पानी में डूबे; तिनकों की तरह बहे वाहन, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।