Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: साहो प्रोथा-बनगेटी कुरैणा सड़क मार्ग भूस्खलन होने से बंद, लोगों को हो रही परेशानी; जनजीवन प्रभावित

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:24 AM (IST)

    चंबा के साहो क्षेत्र में भूस्खलन से कुरैणा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क बंद है जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग से सड़क को जल्द खोलने की मांग की है। विभाग ने बताया कि मशीन लगाकर मलबा हटाने का कार्य जारी है और जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद हो गया है

    संवाद सहयोगी, साहो। साहो क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरैणा पंचायत को भाग्य रेखाओं से जोड़ने वाला साहो प्रोथा-बनगेटी कुरैणा सड़क मार्ग भूस्खलन होने से पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। बनगेटी से आगे भूस्खलन होने से सड़क बंद होने के चलते स्कूली बच्चों शिक्षकों, मजदूरों सहित ग्रामीणों को स्कूल कार्य स्थल व गंतव्य तक पहुंचने के लिए वहां से जान जोखिम में डाल कर गुजरना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामीण और पंचायत प्रधान का कहना है कि विभाग द्वारा बंगेती तक तो सड़क मार्ग खोलने में तत्परता दिखाई। लेकिन आगे का मार्ग अभी तक बंद पड़ा हुआ है। विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस सड़क मार्ग को नहीं खोला जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने एक बार फिर से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि स्कूली बच्चों अध्यापक और आम लोगों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए जल्द से जल्द मलबे को हटाकर सड़क खोली जाए ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। 

    लोक निर्माण मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण बंद हुए साहो प्रोथा-बनगेटी कुरैणा सड़क को खोलने के लिए विभाग द्वारा मशीन लगवा दी गई है, लेकिन नाले के पास सड़क का हिस्सा पूरी तरह से बह जाने के चलते वहां से मशीन को ले जाना मुश्किल हो रहा है। उक्त जगह पर मलबा आदि डाल कर रास्ता निकालने के साथ इससे आगे बंद पड़े मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।