Himachal News: ओलिंपियन मुक्केबाज आशीष चौधरी की पत्नी ने जूडो एशिया कप में जीता गोल्ड मेडल, बढ़ाया देश का मान
ओलिंपियन मुक्केबाज आशीष चौधरी की पत्नी ताखेलेंबम इनंगनबी ने जूडो एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। मंडी जिले के सुंदरनगर की रहने वाली इनंगनबी जूडो एशिया स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने जार्डन की राजधानी ओमान में आयोजित एशिया कप में यह उपलब्धि हासिल की। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने उन्हें बधाई दी है।

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। ओलिंपियन मुक्केबाज आशीष चौधरी की पत्नी ताखेलेंबम इनंगनबी ने जूडो एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। जिला मंडी के सुंदरनगर की रहने वाली इनंगनबी जूडो एशिया स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
उन्होंने जार्डन की राजधानी ओमान में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित एशिया कप में यह उपलब्धि हासिल की। इनंगनबी ने लेबनान और जार्डन के जूडो खिलाड़ियों के विरुद्ध लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की। खिताबी मुकाबले में उन्होंने मिस्र की खिलाड़ी को हराकर यह गौरव हासिल किया।
इनंगनबी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहला स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने हरियाणा की ओलिंपियन जूडोका गरिमा चौधरी को हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत अर्जित की थी।
सुंदरनगर के विधायक और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने इस उपलब्धि पर ताखेलेंबम इनंगनबी को बधाई दी है। गौरतलब है कि इनंगनबी के मुक्केबाज पति ओलिंपियन आशीष चौधरी भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।