Himachal News: मणिमहेश यात्रा में दो श्रद्धालुओं की मौत, कमल कुंड मार्ग पर गई जान; दोनों युवक के शव बरामद
चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई। दोनों मृतक पठानकोट के निवासी थे। एक युवक कमल कुंड मार्ग पर और दूसरा कुगती पास पर दुर्घटना का शिकार हुआ। प्रशासन ने दोनों शवों को बरामद कर भरमौर पहुंचाया। मृतकों की पहचान अमन कुमार (18) और एक 19 वर्षीय युवक के रूप में हुई है जिसकी पहचान अभी बाकी है।

जागरण संवाददाता, चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दोनों मृतक युवक पठानकोट निवासी बताए जा रहे हैं। रविवार को कमल कुंड मार्ग और कुगती पास पर अलग-अलग हादसों में इनकी जान गई।
प्रशासन ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर भरमौर लाने की पुष्टि की है। पहली घटना कम कुंड मार्ग की है। मृतक की पहचान अमन कुमार (18) निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। अमन अपने दोस्तों के साथ मणिमहेश यात्रा पर निकला था लेकिन अचानक वह अपने साथियों से काफी पीछे रह गया।
जब दोस्तों ने उसकी तलाश की तो कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने इसकी सूचना डल झील में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को दी। प्रशासन ने रेस्क्यू टीम भेजी, जिसने कम कुंड के पास अमन को मृत अवस्था में बरामद किया। शव को भरमौर लाया जा रहा है। दूसरी घटना कुगती पास की है।
यहां एक और 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। यह युवक भी पठानकोट का ही रहने वाला बताया जा रहा है। प्रशासन ने शव को रेस्क्यू कर भरमौर भेज दिया है, जबकि मृतक की पहचान और परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत की सूचना मिली है। दोनों शवों को रेस्क्यू कर भरमौर लाया जा रहा है। प्रशासन इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रहा है और घटनाओं की जांच की जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे यात्रा के दौरान मौसम और मार्ग की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सावधानी बरतें। - कुलबीर सिंह राणा, एडीएम भरमौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।