Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: आफत की बरसात ने रोक दिए पर्यटकों के कदम, वीकेंड पर भी होटलों में 40 प्रतिशत रही आक्यूपेंसी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    Himachal Pradesh Tourism हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की घटनाओं के कारण पर्यटन प्रभावित हुआ है। मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है जिससे सप्ताहांत में भी पर्यटन कारोबार कम हो गया है। दलाई लामा की जन्मतिथि के कारण कुछ बौद्ध भिक्षुओं और अनुयायियों के आने से ऑक्यूपेंसी 40 से 50 प्रतिशत तक रही

    Hero Image
    मैक्‍लोडगंज में रवि‍वार को वीकेंड पर पहुंचे पर्यटक।

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात ने पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं।पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में भी पर्यटकों की आमद कम हो गई है। यही वजह है कि अब सप्ताहांत पर भी पर्यटन कारोबार सिमटना शुरू हो गया है। हालांकि इस सप्ताहांत पर दलाई लामा की जन्मतिथि कार्यक्रम के कारण बौद्ध भिक्षुओं और अनुयायियों के आने से जरूर आक्यूपेंसी 40 से 50 प्रतिशत तक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले दिनों में अब कारोबार और गिरेगा। हालांकि साथ लगते राज्यों दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से पर्यटकों का आना वर्षभर रहता है, लेकिन बरसात के मौसम में इनकी संख्या भी कम हो जाती है।

    जुलाई और अगस्त में पर्यटकों की संख्या में कमी रहती है। होटलियरों व पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मानें तो दलाई लामा की जन्मतिथि समारोह के कारण उन्हें उम्मीद थी कि यह सप्ताहांत कारोबार के हिसाब से बेहतर जाएगा, लेकिन अधिकतर समय वर्षा होने से अब पर्यटक भ्रमण से परहेज करने लगे हैं।

    बरसात के कारण पर्यटकों की संख्या कम हुई है। दलाई लामा की जन्मतिथि के कारण उम्मीद थी कि यह सप्ताहांत भी बेहतर रहेगा, लेकिन वर्षा से पर्यटक रुक गए हैं। 

    -विशाल नैहरिया, होटलियर।

    दलाई लामा की जन्मतिथि के कारण इस सप्ताहांत पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी। मैक्लोडगंज में तो पर्यटकों की संख्या है, लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में कम पर्यटक पहुंच रहे हैं।

    -दिनेश कपूर, होटलियर।

    अब बरसात का मौसम चल रहा है और इन दिनों आक्यूपेंसी गिरती है। दलाई लामा की जन्मतिथि समारोह के कारण मैक्लोडगंज के होटलों में  40 से 50 प्रतिशत आक्यूपेंसी रही।

    -विवेक महाजन, होटलियर।

    पर्यटकों की संख्या कम होना अब लाजिमी है। इसकी वजह बरसात का होना है। बरसात के मौसम में अक्सर पर्यटक कम ही भ्रमण को तवज्जो देते हैं।

    -सिद्धार्थ सिंह, प्रबंधक।

    comedy show banner
    comedy show banner