Himachal Disaster: परिवार खोने वाली एक साल की नितिका को PM मोदी ने किया दुलार, बच्ची को देखते ही छलक गई आंखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे। मंडी जिले के तलवाड़ा की एक वर्षीय नितिका जिसने आपदा में अपने माता-पिता और दादी को खो दिया से मिलकर वे भावुक हो गए। उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। आपदा प्रभावित परिवारों का दर्द बांटने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल पहुंचे तो एक नन्ही बच्ची को भी उनसे मिलवाया गया। मंडी जिले के तलवाड़ा की एक वर्षीय नितिका से प्रधानमंत्री की मुलाकात ने हर किसी को भावुक कर दिया।
सराज में 30 जून को आई आपदा में नितिका ने माता-पिता व दादी को खो दिया था। वह बुआ के पास शिकावरी में रह रही है। वह बुआ की गोद में थी तो प्रधानमंत्री ने पहले उसे पुकारा फिर उसे गोद में लेने के लिए बांहें खोल दीं।
नितिका एक पल के लिए रुआंसी हुई फिर प्रधानमंत्री के चेहरे को देखती रही। प्रधानमंत्री ने उसे गोद में बिठाकर दुलारा। नितिका के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया, उसके गाल पर थपकी दी और उसे टाफियां भी दीं। इस दौरान प्रधानमंत्री की आंखें नम हुईं और वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
30 जून को बादल फटने से भीषण तबाही
तलवाड़ा में 30 जून को बादल फटने से भूस्खलन के साथ काफी मात्रा में पानी नितिका के घर की ओर आ गया था। उसके माता-पिता व दादी उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे। पानी के तेज बहाव में बहने से तीनों की मौत हो गई। उस दौरान नितिका रसोई में थी।
सुबह जब ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तो नितिका उन्हें मिली। मोदी ने बच्ची की बुआ किरण देवी व फूफा अनमंत्रण सिंह से उसके भरण-पोषण की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा, इस विनाशकारी आपदा में जिन्होंने स्वजन खोए हैं, उनके दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता लेकिन सरकार पुनर्वास व सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार ने नितिका को चाइल्ड ऑफ द स्टेट घोषित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।